newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hamas Attack on Israel: हमास-इजराइल के बीच जारी तनाव पर आया UN का बयान, जानें क्या कहा?

अब दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच विश्व समुदाय दो गुटों में बंट चुकी है। जहां एक ईरान समेत कई इस्लामिक देश फिलिस्तीनी का खुला समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारत समेत अन्य देश इजराइल का सपोर्ट कर रहे हैं।

नई दिल्ली। यूं तो हमेशा से ही इजराइल और फिलिस्तीनी के बीच रिश्ते तनावग्रस्त रहे हैं, लेकिन आज यानी की शनिवार को हमास द्वारा गाजा पट्टी पर किए गए हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। हमास द्वारा किए गए हमले में इजराइल के 200 से भी अधिक नागरिकों के घायल होने की खबर सामने आ रही है, तो वहीं कई लोग मारे जा चुके हैं, जिस पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो जारी कर संवेदना व्यक्त की है और हमास को कड़ा सबक सिखाने की बात कही है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह युद्ध का समय है और हमास को उसके द्वारा किए गए कृत्य का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास द्वारा किए गए हमले में दक्षिणी इजराइल पूरी तरह से दहल चुका है। हमास हमले से जु़ड़े कई वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने के बाद सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हमला बेहद ही भयावह रहा है, लेकिन अब इजराइल ने भी फिलिस्तीनी को माकूल जवाब देने का मन बना लिया है।

वैसे भी इजराइल का सामरिक इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि उसके फितरत में अपने दुश्मनों को छोड़ना शुमार नहीं है। इस बीच बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक की। अब आगे क्या कदम उठाना है। इस बारे में पूरी रूपरेखा तैयार की गई है। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। इजराइल ने अपने नागरिकों को अपने घरों में ही रहने का निर्देश दिया है। समय-समय पर लोगों को सतर्क कराने के मकसद से सायरन बजाए जा रहे हैं। उधर, इजराइली सेना हथियार बाँंधकर फिलिस्तीनी के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। अब ऐसे में इजराइल द्वारा आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

उधर, अब दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच विश्व समुदाय दो गुटों में बंट चुका है। जहां एक तरफ ईरान समेत कई इस्लामिक देश फिलिस्तीनी का खुला समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारत समेत अन्य देश इजराइल का सपोर्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इजराइल को अपना समर्थन जताया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में स्पष्ट कर दिया है कि भारत इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ है। उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि इजराइल को अपनी आत्मरक्षा में कोई भी कदम उठाना की स्वतंत्रता है। इस बीच हमास द्वारा किए गए हमले की संयुक्त राष्ट्र संघ ने निंदा की है।

यूएन ने अपनी ओर से जारी बयान में कहा कि मैं गाजा के पास इजरायली कस्बों और शहरों के खिलाफ बहु-मोर्चा हमले और हमास आतंकवादियों द्वारा मध्य इजरायल तक पहुंचने वाले रॉकेट हमले की कड़ी निंदा करता हूं। ये नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले जघन्य हमले हैं और इन्हें तुरंत रोका जाना चाहिए। उधर, फिलिस्तीनी खेमे में हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले को लेकर जश्न का माहौल है, लेकिन यह कहना गलत होगा कि हमास के हमले के बाद इजराइल खामोश रहने वाला है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इजराइल द्वारा क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं ।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।