newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Warning To Iran And Hezbollah: अमेरिका ने अब ईरान और आतंकी संगठन हिजबुल्ला को दी चेतावनी, कहा- अगर इजरायल पर हमला किया तो…

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ईरान को सीधी चेतावनी दी थी कि वो इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में न कूदे। बाइडेन ने कहा था कि अगर ईरान ने बीच में टांग अड़ाई, तो वो जान ले कि अमेरिकी विमानवाहक पोत और जहाज तैनात कर हम क्या संकेत दे रहे हैं।

वॉशिंगटन। एक तरफ इजरायल और आतंकी संगठन हमास की जंग से पश्चिम एशिया का माहौल गरमाया हुआ है। अब इसमें अमेरिका ने भी एंट्री लेने की चेतावनी दे दी है। इजरायल के करीब समुद्र में अपने दो विमानवाहक पोत और दर्जनों जहाज तैनात करने वाले अमेरिका ने लेबनान के हिजबुल्ला और ईरान को सीधी चेतावनी दी है कि वे इजरायल पर हमला करने की जुर्रत न करें। अमेरिका ने साफ कह दिया है कि अगर हिजबुल्ला और ईरान ने इजरायल पर हमला किया, तो वो उनके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करेगा। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ईरान को सीधी चेतावनी दी थी कि वो इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में न कूदे। बाइडेन ने कहा था कि अगर ईरान ने बीच में टांग अड़ाई, तो वो जान ले कि अमेरिकी विमानवाहक पोत और जहाज तैनात कर हम क्या संकेत दे रहे हैं।

joe biden and benjamin netanyahu
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू से तेल अवीव जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मुलाकात की थी।

अमेरिका की ताजा चेतावनी इसलिए आई है, क्योंकि ईरान लगातार इजरायल के खिलाफ युद्ध की धमकियां दे रहा है। ईरान से ही हमास और हिजबुल्ला को हर तरह की सैनिक मदद मिलती है। ईरान की तरफ से यमन के हूती विद्रोहियों को भी सैन्य मदद दी जाती है। हमास के खिलाफ इजरायल की जंग में लेबनान से हिजबुल्ला भी लगातार अटैक कर रहा है। रोज ही हिजबुल्ला के आतंकी इजरायल पर रॉकेट दाग रहे हैं। इसके जवाब में इजरायल के लड़ाकू विमान लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल पर कई रॉकेट दागे थे, लेकिन इनको जॉर्डन और इजरायल ने एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम से मार गिराया था। अब अमेरिका की तरफ से ईरान और हिजबुल्ला को सीधी चेतावनी दिए जाने से पश्चिमी एशिया में माहौल और तनावभरा बन सकता है। ईरान और अमेरिका के बीच वैसे ही तनातनी है और दोनों एक-दूसरे को नष्ट करने के लिए हर संभव कोशिश पहले भी करते रहे हैं।

gaza 1

उधर, इजरायल की हमास के खिलाफ जंग में अब तक गाजा में 9000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें आधे बच्चे बताए जा रहे हैं। वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि हमारे दोस्त और दुश्मन साफ सुन लें कि हमास को पूरी तरह खत्म करने और अपने बंधकों को छुड़ाने तक इजरायल कतई जंग नहीं रोकेगा। नेतनयाहू के इस बयान से पहले गाजा पर इजरायल ने रविवार को बड़े पैमाने पर हमला बोला। इस हमले में हमास के तमाम आतंकियों के खात्मे का दावा इजरायल ने किया है। इजरायल ने अब तक हमास के 12 कमांडरों को भी गाजा में मार गिराया है।