newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: अमेरिका में 1 दिन में 10 लाख कोरोना मरीज मिले, यूरोप के देशों में भी हाहाकार

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और यूरोप में दिख रहा है। अमेरिका में बुधवार को एक ही दिन में लगातार 10 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। मंगलवार को भी यहां 10 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे। यहां अस्पतालों में बेड्स फुल हो गए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है।

वॉशिंगटन/लंदन। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और यूरोप में दिख रहा है। अमेरिका में बुधवार को एक ही दिन में लगातार 10 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। मंगलवार को भी यहां 10 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे। यहां अस्पतालों में बेड्स फुल हो गए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। यूरोप में भी कोरोना से हाहाकार मचा है। ब्रिटेन में एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले आए। फ्रांस में करीब 3 लाख नए कोरोना मरीज मिले। जबकि, इटली में करीब पौने दो लाख मरीज मिलने से हड़कंप मच गया।

Britain Corona

अमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोरोना नियंत्रण टीम के साथ बैठक की। बाइडेन ने बैठक के बाद कहा कि दवाइयों और वैक्सीन ने इस बार बड़े खतरे को टाल दिया। आईसीयू में कम मरीज हैं। इसलिए माना जा रहा है कि हालात नियंत्रण में हैं। अमेरिका में ओमिक्रॉन का प्रसार तेज है। इस वजह से लॉस एंजेलेस में एक जज ने अगले 2 हफ्ते तक केस न देखने का फैसला किया है। वहीं, शिकागो पब्लिक स्कूल ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेज को ही चलाने का फैसला स्कूल प्रबंधनों ने किया है। अमेरिका में दफ्तरों में भी कम कर्मचारी आ रहे हैं। इसकी वजह इनमें से ज्यादातर का कोरोना से पीड़ित होना बताया जा रहा है।

Corona Italy

उधर, हांगकांग प्रशासन ने भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस फिलीपींस, ब्रिटेन और अमेरिका से आने वाली फ्लाइट्स पर 2 हफ्ते की रोक का एलान कर दिया है। हांगकांग में कल से रेस्तरां भी बंद किए जाएंगे। खेल के मैदान, बार और ब्यूटी सैलून खोलने पर भी रोक रहेगी। इजरायल की बात करें, तो यहां लोगों को कोराना की वैक्सीन का चौथा डोज देने की तैयारी की जा रही है। अगले हफ्ते से यहां वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन के मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। संगठन ने कहा है कि इसके बढ़ते मरीज पहले से ज्यादा एक और घातक वैरिएंट को उभरने में मदद कर सकते हैं। बता दें कि फ्रांस में कोरोना का एक और नया वैरिएंट IHU सामने आ चुका है। इस वैरिएंट के वहां करीब 20 मरीज हैं।