newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hindi Diwas 2023: इजरायल ने बॉलीवुड के डायलॉग तो ऑस्ट्रेलिया ने हिंदी कहावतों के जरिए दी बधाई, वीडियो आपको खुश कर देगा

Hindi Diwas 2023: इस वीडियो में राजदूत नाओर गिलोन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें का मशहूर डायलॉग बोले रहे है। इसके अलावा हगार स्पीरो ताल फिल्म ओम शांति ओम का मशहूर डायलॉग एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो ओरी बाबू। इसके अलावा और भी फेमस हिंदी फिल्मों के डायलॉग बोल रहे है। ये वीडियो दर्शाता है कि भारत और इजरायल के बीच कितने गहरे संबंध है। 

नई दिल्ली। हर साल 14 सितंबर यानि आज ही के दिन विश्वभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है। ये दिन हर किसी भारतीय के लिए गर्व से कम नहीं है। हिंदी हमारी मातृभाषा भी है। हिंदी दिवस के दिन शैक्षणिक सस्थानों में खास प्रोग्राम का आयोजन भी किया जाता है। हिंदुस्तान में कई धर्म, जाति के लोग रहते है। लेकिन सभी लोग अपनी मातृभाषा हिंदी का इस्तेमाल करते है। हिंदी भाषा की दिवानगी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशी लोग भी कई बार देखने को मिलती है। कई मौकों पर देखा गया है कि अमेरिका, रूस, इजराइल समेत कई ताकतवार मुल्कों के नेता भी हिंदी बोलते हुए नजर आ चुके है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी हिंदी में ट्वीट कर अपनी बात भारत के प्रधानमंत्री तक पहुंचने की कोशिश करते है। इसी बीच भारत में इजरायल एंबेसी ने अपने आधिकारिक एक्स ( ट्विटर) के माध्यम से हिंदी दिवस पर देशवासियों को खास अंदाज में बधाई दी है। 

Hindi Diwas

इजरायल दूतावास ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन के साथ-साथ अन्य राजनयिक बॉलीवुड फिल्मों के कुछ मशहूर डॉयलाग बोल रहे है और भारत को हिंदी दिवस की बधाई दे रहे है। इस वीडियो में राजदूत नाओर गिलोन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें का मशहूर डायलॉग बोले रहे है। साथ ही वो बिग बी के गेट और बोलने का स्टाइल भी अपना रहे है। इसके अलावा हगार स्पीरो ताल फिल्म ओम शांति ओम का मशहूर डायलॉग एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो ओरी बाबू। इसके अलावा और भी फेमस हिंदी फिल्मों के डायलॉग बोल रहे है। ये वीडियो दर्शाता है कि भारत और इजरायल के बीच कितने गहरे संबंध है।

इजरायल एंबेसी ने लिखा, ”लाइट्स, कैमरा, एक्शन! हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हिंदी सीखने का सबसे मनोरंजक तरीका हैं हिंदी सिनेमा। @israelinindia ने इस मौके पर हिंदी सिनेमा के अपने पसंदीदा डायलॉग्स को अदाकारी की तरीके से प्रस्तुत किया है। कौन सा डायलॉग आपको सबसे ज्यादा पसंद आया?”

इजरायल के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने हिंदी दिवस के मौके पर स्पेशल वीडियो बनाया है। भारत में ऑस्ट्रेलिया राजदूत फिलिप ग्रीन ने अपने एक्स पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें राजनयिक हिंदी कहावतें बोलते दिखाई दे रहे है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”हिंदी न केवल ऑस्ट्रेलिया में, बल्कि दिल्ली स्थित हमारे राजनयिकों के बीच भी लोकप्रिय है। आज हिन्दी दिवस के अवसर पर हमारे राजनयिक अपनी पसंदीदा हिंदी कहावतें, जो उन्हें प्रेरित करती हैं आपसे साझा कर रहे हैं।”