newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Visit Qatar: यूएई के बाद कतर की यात्रा करेंगे पीएम मोदी, मौत की सजा पाए भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को इस अरब देश ने किया है रिहा

Modi Visit Qatar: भारत और कतर के बीच बहुत पुराने रिश्ते हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार भी होता है। कतर से भारत प्राकृतिक गैस खरीदता है। वहीं, भारत से खाद्य पदार्थ को कतर आयात करता है। ऐसे में जब भारतीयों को गिरफ्तार कर मौत की सजा सुनाई गई थी, तब सभी ने हैरत जताई थी।

दोहा। पीएम नरेंद्र मोदी यूएई में हैं। यहां आज कई कार्यक्रमों में वो हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी यूएई के पड़ोसी देश कतर के लिए रवाना होंगे। कतर पहुंचकर वो वहां के अमीर शेख तमीम बिन हमाद से मुलाकात करेंगे। कतर के अन्य नेताओं से भी पीएम मोदी की मुलाकात होनी है। मोदी की ये यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है कि कतर ने बीते दिनों ही 8 भारतीय नागरिकों को रिहा किया है। ये सभी भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर हैं। कतर में पहले कोर्ट ने इन सभी को मौत की सजा सुनाई थी। जिसे लेकर विपक्षी दलों ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया था, लेकिन पीएम मोदी विपक्ष के हल्लाबोल के बाद भी अपने मिशन में जुटे रहे थे। उन्होंने निजी तौर पर मामले को देखा और कतर के अमीर के साथ उनके निजी रिश्तों ने 8 भारतीयों को रिहा कराने में बड़ी भूमिका निभाई।

कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा के बाद भारत ने उनको वहां कानूनी मदद दी थी। इसके बाद पीएम मोदी जब पिछले साल दिसंबर में COP28 सम्मेलन में हिस्सा लेने दुबई गए थे, तब वहां उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम से मुलाकात की थी। शेख तमीम और मोदी की हाथ में हाथ पकड़े और मुस्कुराकर बातचीत करने वाली फोटो भी सामने आई थी। तभी माना जा रहा था कि कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीय नौसैनिकों की रिहाई हो सकती है और आखिरकार भारत ने बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल करते हुए अपने सभी नागरिकों को कतर से रिहा कराने में सफलता हासिल कर ली। देखिए वो तस्वीर, जब दुबई में मोदी ने कतर के अमीर से मुलाकात की थी।

भारत और कतर के बीच बहुत पुराने रिश्ते हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार भी होता है। कतर से भारत प्राकृतिक गैस खरीदता है। वहीं, भारत से खाद्य पदार्थ को कतर आयात करता है। ऐसे में जब भारतीयों को गिरफ्तार कर मौत की सजा सुनाई गई थी, तब सभी ने हैरत जताई थी। अब उनकी रिहाई के बाद माना जा रहा है कि पीएम मोदी वहां पहुंचकर शेख तमीम बिन हमाद का शुक्रिया अदा करेंगे। इसके अलावा इजरायल-हमास संघर्ष के मसले और अन्य द्विपक्षीय संबंधों पर भी दोनों के बीच गंभीर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है।