newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: अबू धाबी में बन रहा अयोध्या जैसा ‘राम मंदिर’, होगा पहला हिंदू मंदिर, करीब 1000 साल होगी उम्र

Video: खलीज टाइम्स से बात करते हुए परियोजना के सदस्यों ने मंदिर से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर की नींव का काम पूरा हो चुका है। भारत से कारीगरों के आने के बाद गुलाबी पत्थरों को लगाने का काम भी पूरा किया जाएगा।

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर को बनाने का काम किया जा रहा है। अबू धाबी में बन रहा ये मंदिर पत्थरों से निर्मित यूएई का पहला पारंपरिक मंदिर होगा। बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी प्रोजेक्ट के सदस्यों का कहना है कि इस मंदिर की उम्र करीब 1000 साल होगी यानी ये मंदिर 1 हजार साल मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। रिपोर्ट की मानें तो मंदिर के निर्माण का पहला चरण पूरा हो चुका है। मीडिया से बात करते हुए परियोजना के सदस्यों ने मंदिर से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर की नींव का काम पूरा हो चुका है। भारत से कारीगरों के आने के बाद गुलाबी पत्थरों को लगाने का काम भी पूरा किया जाएगा।

abu dhabi

कम से कम 1000 साल मंदिर की उम्र

परियोजना के सदस्यों का कहना है कि यह बेहद सख्त और मजबूत है और सतह से एक मीटर नीचे तक है। प्रोजेक्ट के स्ट्रक्चरल इंजीनियर Dr Kong Sia Keong ने कहा कि वो पहली बार इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जो कम से कम 1000 साल तक चलेगा।

हिंदू महाग्रंथों की तस्वीरें और कहानियां चित्रित

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में पारंपरिक पत्थर के मंदिर की फाइनल डिजाइन और हाथ से नक्काशी किए गए पत्थर के स्तंभ की तस्वीरें जारी की गई थीं। इन्हें भारत में ही बनाया गया है। देश के राजस्थान और गुजरात राज्य के कलाकारों ने इन्हें बनाया है। इसके साथ ही अबू धाबी में बन रहे इस हिंदू मंदिर में राजस्थान के गुलाबी पत्थर और इटली के मैसेडोनिया के मार्बल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस मंदिर पर हिंदू महाग्रंथों की तस्वीरें और कहानियां भी चित्रित होंगी जिससे इसकी सुंदरता दोगुनी होगी।