newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashmir: कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का बड़ा बयान, भारत ने दिया करारा जवाब

Jammu-Kashmir: दरअसल गुरुवार को अपनी आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान दौरे पर वोल्कान ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को कश्मीर का मुद्दा और ज़ोर शोर से उठाना चाहिए।

नई दिल्ली। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (United Nation) की 75वीं आम सभा के चीफ वोल्कान बोज़्किर (Volkan Bozkir) को पाकिस्तान का समर्थन करते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को लेकर बड़ा बयान दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर विवाद के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र के मंच पर और अधिक मजबूती के साथ उठाने की बात कही थी। जिसके बाद अब भारत ने वोल्कन बोज्किर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। भारत ने वोल्कन बोज्किर को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए उनके बयान की कड़ी आलोचना भी की।

volkan bozkir

भारत ने कहा कि वोल्कन बोज्किर का बयान अनुचित और खेदपूर्ण है। दरअसल गुरुवार को अपनी आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान दौरे पर वोल्कान ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को कश्मीर का मुद्दा और ज़ोर शोर से उठाना चाहिए। जिस पर अब भारत ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है।

PM Narendra modi

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने ट्विटर के ज़रिए कहा कि भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर वोल्कान के ज़रिए दिए गए बयान का भारत सख्त विरोध करता है। उन्होंने आगे कहा कि वोल्कन बोज्किर का यह कहना कि पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के मुद्दे को जोरशोर से उठाना चाहिए, अस्वीकार्य है। कश्मीर के मसले का किसी वैश्विक स्थिति से तुलना करने का कोई आधार नहीं है।