newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine Crisis: युद्ध के वक्त रूस जाकर ऐसा क्या बोल बैठे PAK PM इमरान खान, अब ट्विटर पर हो रही जमकर फजीहत

Russia-Ukraine Crisis: बुधवार देर रात दो दिवसीय यात्रा पर इमरान खान रूस की राजधानी Moscow पहुंचे। युद्ध के बीच यात्रा के लिए चुने गई अपनी इस टाइमिंग को लेकर वो ट्विटर पर लोगों के निशाने पर पहले से ही बने हुए थे। वहीं अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा उनपर भड़क उठा है। लोग उन्हें अब जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। अपनी तंगहाली और आतंकियों के पनाहगाह के नाम से विश्व प्रसिद्ध पाकिस्तान अक्सर चर्चा में रहता है। कभी किसी मुद्दे पर तो कभी किसी मुद्दे पर पाकिस्तान का नाम सुर्खियों में बना रहता है। वर्तमान में जहां रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है ऐसी स्थिती के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan, PAK PM) रूस दौरे पर पहुंचे हैं। बुधवार देर रात दो दिवसीय यात्रा पर इमरान खान रूस की राजधानी Moscow पहुंचे। युद्ध के बीच यात्रा के लिए चुने गई अपनी इस टाइमिंग को लेकर वो ट्विटर पर लोगों के निशाने पर पहले से ही बने हुए थे। वहीं अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा उनपर भड़क उठा है। लोग उन्हें अब जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

imran khan

दरअसल, हुआ कुछ यूं है कि PAK पीएम के रूस पहुंचने के एक दिन बाद ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर ‘सैन्य अभियान’ (Military operation) का ऐलान कर दिया। अब एक तरफ जहां रूस की सेना (Russia Army) यूक्रेन पर मिसाइलों की बारिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इमरान खान पुतिन से मीटिंग की आस लगाए बैठे हैं.’कितने सही समय पर यहां आया…’

सोशल मीडिया पर अब PAK प्रधानमंत्री Imran Khan का एक वीडियो वायरल रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये उनके Moscow में लैंडिंग के बाद का है। वीडियो में इमरान खान ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘मैं कितने सही समय पर यहां आया हूं, मैं बहुत उत्सुक हूं।’ अब वीडियो में कही गई इसी बात को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं, ‘वाकई, आप बिल्कुल सही समय पर रूस गए हैं.’

यूजर्स ने किया इमरान को ट्रोल

ट्विटर पर इमरान खान का वीडियो शेयर करते हुए @TanzilGillani यूजर ने लिखा- ‘वो एक बच्चे की तरह बहुत उत्साहित है, जैसे कोई पहली बार वंडरलैंड का दौरा कर रहा है। देश युद्ध की कगार पर है लेकिन ये उत्साहित हैं।’

एक अन्य यूजर (@sheikhjaja) ने कहा- ‘इमरान खान देश चलाने में सक्षम नहीं है। दुनिया एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ रही है। ऐसे में देश का नेतृत्व एक प्रतिभाशाली और अनुभवी व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए।’


पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर ने कहा- ‘ऐतिहासिक दौरा, लेकिन कई पाकिस्तानियों को लगता है कि यह दौरा उनके देश के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।’

गौरतलब हो कि पिछले दो दशक में PAK के किसी प्रधानमंत्री की रूस की ये पहली यात्रा है लेकिन जानकारों का कहना है कि इमरान खान ने रूस जाने के लिए जो समय चुना है वो काफी गलत है। वो ऐसे समय में रूस गए हैं, जब Russia Ukraine War शुरू हो चुका है।