newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pak in Argentina: पाकिस्तानी दूतावास के इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसा क्या था कि इस्लामाबाद में मच गई खलबली, बाद में कहा,-‘हैक हो गया था अकाउंट’

Pak in Argentina: पाकिस्तान के विदेश विभाग द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई कि अर्जेंटीना में पाकिस्तान के दूतावास का इंस्टाग्राम अकाउंट (@PakinArgentina) को हैक कर लिया गया है। इस बात की जानकारी इन्स्टाग्राम को दे दी गई है। सी अकाउंट से किये जा रहे ट्वीट र्जेंटीना में पाकिस्तानी दूतावास के नहीं हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की बिगड़ी हुई आर्थिक हालत किसी से छुपी नहीं है। महंगाई, रोजगार समेत कई मुद्दों पर इमरान खान की सरकार फेल दिखाई दे रही है लेकिन अब पाकिस्तान के ही दूतावास ने पाकिस्तान को लेकर ऐसी बात कह दी कि पाकिस्तान में हडकंप मच गया। दरअसल अर्जेंटीना में मौजूद पाकिस्तान के दूतावास के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट लिखा गया। इस पोस्ट में JF-17 लड़ाकू विमान की डील को लेकर कुछ ऐसा लिख दिया गया कि इस्लामाबाद में खलबली मची गई। मिली जानकारी के अनुसार र्जेंटीना में मौजूद पाकिस्तान के दूतावास के इंस्टाग्राम अकाउंट से किये गये पोस्ट में लिखा था कि अर्जेंटीना के साथ जेएफ-17 की डील पाकिस्तान की विश्वसनीयता में कमी के कारण रद्द हो सकती है।

इतना ही नहीं, इस पोस्ट में ये भी लिखा गया कि इस्लामाबाद में राजनीतिक बदलाव के बाद ही पाकिस्तान की मजबूती और विश्वसनीयता को बहाल किया जा सकता है। विफलताओं के लिए राजनयिक कारण नहीं हो सकते हैं।  इस पोस्ट के बाद इस्लामाबाद में उथल-पुथल मच गई। बवाल अधिक बढ़ता देख मामले को शांत करने के लिए पाकिस्तानी विदेश विभाग की तरफ से दावा किया है कि पाकिस्तान में मौजूद अर्जेंटीना दूतावास के इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया है। बताया गया कि इसकी शिकायत इन्स्टाग्राम को दे दी गई है और अब अकाउंट को ठीक कर लिया गया है।

pak in argentina

पाकिस्तान के विदेश विभाग द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई कि अर्जेंटीना में पाकिस्तान के दूतावास का इंस्टाग्राम अकाउंट (@PakinArgentina) को हैक कर लिया गया है। इस बात की जानकारी इन्स्टाग्राम को दे दी गई है। सी अकाउंट से किये जा रहे ट्वीट र्जेंटीना में पाकिस्तानी दूतावास के नहीं हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान मीडिया के अनुसार पाकिस्तान जेएफ-17 लड़ाकू विमान खर्रिदने की योजना बना रहा है।

वैसे इस लड़ाकू विमान को चीन विदेशी पुर्जों को जोड़कर तैयार किया है। पाकिस्तान ने भी इसमें थोड़ा -बहुत सहयोग किया है। अब पाकिस्तान ये दावा करता है कि उसने जेएफ-17 लड़ाकू विमान तैयार किया है। इसी विमान को लेकर होने वाली डील पर अर्जेंटीना में मौजूद पाकिस्तान के दूतावास के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया था जिससे बाद हैकिंग बता दिया गया। आपको बता दें कि पास्कितान का इन्स्टाग्राम के हैक होने का दावा इसलिए किसी के गले से नहीं उतर रहा है क्योंकि सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास की तरफ से ट्वीट कर पाकिस्तान सरकार की आलोचना की गई थी। महंगाई और सैलरी को लेकर सवाल उठाये गये थे। यहां तक कहा गया था कि सैलरी ना मिलने के कारण वे अपने बच्हाचों को ठीक से पढ़ा तक नहीं पा रहे हैं। हालांकि बाद में इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया था।