newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ukraine: रूस ने 3 बार की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलिंस्की की हत्या की कोशिश, जानिए क्यों रहा नाकाम

Ukraine- Russian conflict: द टाइम्स का कहना है कि रूस के ही कुछ जासूस राष्ट्रपति पुतिन के प्लान को सफल नहीं होने देना चाहते और इस वजह से उन्होंने जेलिंस्की की हत्या की साजिश और हत्यारों के नाम यूक्रेन के अफसरों को बता दिए थे। यूक्रेन के अफसरों ने कहा है कि रूस की सुरक्षा सेवा के कुछ सदस्य हमले से नाराज हैं और वे इसका विरोध कर रहे हैं।

कीव। रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमिर जेलिंस्की की तीन बार हत्या की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकाम रहा। अंग्रेजी अखबार ‘द टाइम्स’ ने इसका दावा किया है। अखबार के मुताबिक वैगनार ग्रुप और चेचेन्या के स्पेशल फोर्सेज को रूस की ओर से जेलिंस्की की हत्या का जिम्मा दिया गया था। अखबार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि शनिवार को भी जेलिंस्की की हत्या की कोशिश की गई, लेकिन पहले से सचेत यूक्रेनी सुरक्षा अधिकारियों ने ये हमला भी विफल कर दिया। बताया जा रहा है कि जेलिंस्की की हत्या की कोशिश करने वालों को मार डाला गया है।

putin

द टाइम्स का कहना है कि रूस के ही कुछ जासूस राष्ट्रपति पुतिन के प्लान को सफल नहीं होने देना चाहते और इस वजह से उन्होंने जेलिंस्की की हत्या की साजिश और हत्यारों के नाम यूक्रेन के अफसरों को बता दिए थे। यूक्रेन के अफसरों ने कहा है कि रूस की सुरक्षा सेवा के कुछ सदस्य हमले से नाराज हैं और वे इसका विरोध कर रहे हैं। रूस के इस दस्ते के पास ही खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की जिम्मेदारी है। अब माना ये जा रहा है कि जेलिंस्की की हत्या की साजिश नाकाम होने के बाद पुतिन कोई और चाल चल सकते हैं।

Volodymyr Zelensky

यूक्रेन की नेशनल सिक्युरिटी एंड डिफेंस काउंसिल के सचिव ओलेक्सी दानिलोव ने अखबार से कहा कि उन्हें जेलिंस्की की हत्या की साजिश रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी से ही मिली थी। ये ऐसे तत्व हैं, जो युद्ध के खिलाफ हैं। दानिलोव ने कहा कि इसी जानकारी की वजह से पुतिन के करीबी चेचेन्या के प्रमुख रमजान कादीरोव के हत्यारे दस्ते को ठिकाने लगा दिया गया। बता दें कि रमजान कादिरोव, पुतिन का करीबी है और चेचेन्या का राष्ट्रपति है। दानिलोव ने दावा किया कि रूस ने वैगनार ग्रुप के सदस्यों को 6 हफ्ते पहले कीव भेजा था और उन्हें 24 हाई प्रोफाइल लोगों की हत्या का जिम्मा सौंपा गया था। रूस ने सभी पर दबाव बनाया था कि वे जेलिंस्की समेत सभी लोगों की जल्द से जल्द जान लें।