newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

19 May 2024 Ka Rashifal: मोहिनी एकादशी पर खास रहेगा इन राशि वालों का दिन, जानिए कैसा रहेगा 19 मई का राशिफल

19 May 2024 Ka Rashifal: आज के दिन को खास बनाने के लिए हम आपके लिए खास उपाय और रंग लेकर आए हैं। आज कुंभ राशि वालों का नौकरी में प्रमोशन के योग है, जबकि वृश्चिक राशि वाले आज नया वाहन खरीद सकते हैं।

नई दिल्ली। आज 19 मई 2024, रविवार का दिन है। आज मोहिनी एकादशी है और आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।आज के दिन को खास बनाने के लिए हम आपके लिए खास उपाय और रंग लेकर आए हैं। आज कुंभ राशि वालों का नौकरी में प्रमोशन के योग है, जबकि वृश्चिक राशि वाले आज नया वाहन खरीद सकते हैं।तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 19 मई का दिन।

मेष आज लेखन कार्य से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा
थोड़ा सा भी संकोच आपका कार्य बिगड़ सकता है
अपने समय का सही सदुपयोग करें
शुभ रंग मरून
उपाय बुजुर्ग महिलाओं को अन्न और वस्त्र दान करें

वृष आज थोड़ा सा निवेश भी बहुत सोच समझकर करें
शाम तक रिश्तेदारों से मनमुटाव हो सकता है
पैसा उधार देने से बात बिगड़ सकती है
शुभ रंग गुलाबी
उपाय अपनी कुलदेवी के नाम से घी का दीपक जलाएं

मिथुन व्यापारियों के लिए समय काफी शुभ है
नए व्यापार में निवेश न करें
आंखों की समस्या पहले से कम होगी
शुभ रंग गेरुआ
उपाय मीठा दही शिवलिंग पर चढ़ाये

कर्क आज शाम अत्यधिक थकान महसूस होगी
प्रयास करने से सफलता भी मिलेगी
हृदय रोग की समस्या से बचें
शुभ रंग नीला
उपाय दुर्गा मंत्रों का जप करें

सिंह किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें
आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा
अपने गुस्से पर काबू रखें
शुभ रंग गुलाबी
उपाय लाल चंदन का तिलक करें

कन्या अपने छोटे काम को भी प्राथमिकता अवश्य दें
आज संतान की उन्नति होगी
आज कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी
शुभ रंग कत्थई
उपाय हल्दी का तिलक करें

तुला आजका दिन आपके लिए बेहतरीन साबित होगा
अपनी नौकरी में बदलाव कर सकते हैं
अपने उद्देश्य में सफल होंगे
शुभ रंग सफेद
उपाय छोटे-छोटे दो पौधे अवश्य लगाएं

वृश्चिक आज नया वाहन खरीद सकते हैं
नई नौकरी में परेशानी हो सकती है
बड़े बुजुर्गों का निरादर ना करें
शुभ रंग नारंगी
उपाय छोटे बच्चों को खट्टे मीठे फल खिलाएं

धनु माता-पिता के आशीर्वाद से रूप काम पूरा होगा
आपकी संतान की परीक्षा सफल होगी
आज नया वाहन न खरीदें तो बेहतर है
शुभ रंग पीला
उपाय लाल वस्त्र न पहने

मकर आज परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है
काम काज में ध्यान लगाना होगा
रुके काम पूरे होंगे
शुभ रंग सुनहरी
उपाय ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें

कुंभ नौकरी में प्रमोशन के योग है
आज किसी भी काम को लेकर ना घबराए
आज सारा दिन दौड़भाग बनी रहेगी
शुभ रंग हरा
उपाय देवी लक्ष्मी की उपासना करें

मीन आपको व्यापार में सफलता मिलेगी
आज कई उलझने समाप्त होगी
आज पैसा किसी को उधार ना दें
शुभ रंग लाल
उपाय आज बीमार जीव जंतुओं की सेवा करें