newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 June 2024 Written Update: अभीरा ने खाई अरमान को छोड़ने की कसम, दादीसा बनी मुश्किल घड़ी में अभीरा की हमदर्द

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 24 June 2024 Written Update: अरमान जहां अपनी स्पेशल जगह पर अभीरा का इंतजार कर रहा है वहीं दादीसा अभीरा को लेकर रूही के पास गोयनका हाउस पहुंच गई है। अभीरा जहां रूही से सवाल करती है कि क्या उसकी और अरमान की शादी से पहले रूही और अरमान का कोई रिश्ता था ? अब आज के एपिसोड में अभीरा के पैरों तले से जमीन खिसकने वाली है। तो चलिए बताते हैं आज के एपिसोड का पूरा हाल…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अरमान जहां अपनी स्पेशल जगह पर अभीरा का इंतजार कर रहा है वहीं दादीसा अभीरा को लेकर रूही के पास गोयनका हाउस पहुंच गई है। अभीरा जहां रूही से सवाल करती है कि क्या उसकी और अरमान की शादी से पहले रूही और अरमान का कोई रिश्ता था ? अब आज के एपिसोड में अभीरा के पैरों तले से जमीन खिसकने वाली है। तो चलिए बताते हैं आज के एपिसोड का पूरा हाल…

अभीरा के सामने आई सच्चाई!

आज के एपिसोड की शुरुआत गोयनका हाउस से होती है जहां अभीरा रूही से सवाल करती है कि क्या उसका और अरमान का पहले कोई रिश्ता था? इस पर रूही अभीरा को कहती है कि उसका और अरमान का रिश्ता समंदर से ज्यादा गहरा, आसमान से ज्यादा नीला, दुनिया के हर रिश्ते से सच्चा रिश्ता था। अब भाई ये तो रूही ने अभीरा को कुछ अलग ही प्रेम कहानी सुनाई है, जिसे सुनते ही अभीरा पूरी तरह से हिल गई है।


रूही अभीरा को शुरू से सब बताती है। अपने और रोहित की शादी का सच भी बताती है कि किन परिस्थितियों में उसने रोहित से शादी की थी जिसे सुनकर अब दादीसा भी हैरान हैं। रूही यहां पर सबकुछ अरमान पर डाल देती है और कहती है कि अरमान उसे एक साल तक दिलासा दिलाता रहा था। रूही अभीरा पर उससे उसका सबकुछ छीन लेने का आरोप लगाती है। ये सब सुनकर अभीरा पूरी तरह टूट जाती है।


दादीसा बनी अभीरा का हमदर्द:

हालांकि, अभीरा भी चुप नहीं रहती है और रूही से कहती है कि तुमने सबकुछ पहले क्यों नहीं बताया! मेरे गलत करने की बेशक तुम्हारे पास लंबी लिस्ट हो लेकिन मैंने कभी प्यार की आर में शादी जैसे पवित्र रिश्ते से खिलवाड़ नहीं किया। इसके बाद दादीसा अभीरा को वहां से ले जाती है। दादीसा अभीरा के आंसू पोंछती हैं। उसे पानी पिलाती हैं और उसे अरमान को छोड़ने के लिए मैन्युपुलेट भी कर लेती हैं।

फ़िलहाल शो में आगे आप देखेंगे कि दादीसा की मंशा पूरी हो चुकी है। अभीरा अब अरमान को कंफ्रंट करेगी और उसे हमेशा के लिए छोड़कर चली जाएगी। इसके बाद अरमान पोद्दार हाउस वापस लौट आएगा लेकिन वो पूरी तरह से टूट चुका है। ऐसे में अब अभीरा और अरमान का मिलन कैसे होगा? ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।