newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मरून साड़ी के बाद ”कजरवा” से आग लगाने आ रही हैं आम्रपाली दुबे, निरहुआ को छोड़ उनके भाई संग किया रोमांस

Amrapali Dubey New Bhojpuri Song Kajarwa aye Rajaji: फैंस आम्रपाली की नई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी नई म्यूजिक वीडियो का टीजर भी रिलीज कर दिया है और बता दिया है कि आखिर कब रिलीज होगा आम्रपाली का नया गाना!! तो चलिए बताते हैं विस्तार से…

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की लाखों-करोड़ों की फैन फॉलोइंग है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक देखने को बेताब रहता है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस आम्रपाली की नई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी नई म्यूजिक वीडियो का टीजर भी रिलीज कर दिया है और बता दिया है कि आखिर कब रिलीज होगा आम्रपाली का नया गाना!! तो चलिए बताते हैं विस्तार से…

आम्रपाली दुबे का नया गाना:

आम्रपाली दुबे ने अपने नए गाने ”कजरवा ए राजाजी” का टीजर रिलीज कर दिया है। इस म्यूजिक वीडियो के टीजर में आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव नजर आ रहे हैं। टीजर में गाने के म्यूजिक से ही साफ़ पता चल रहा है कि आम्रपाली का ये गाना भी सुपर-डुपर हिट होने वाला है। एक्ट्रेस के इस म्यूजिक वीडियो ”कजरवा ए राजाजी” को कल यानी 25 जून को सुबह 7:15 पर आम्रपाली दुबे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि आम्रपाली दुबे के इस नए गाने ”कजरवा ए राजाजी” के लिरिक्स लाल बच्चन ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। इस गाने को शिवानी सिंह ने गाया है। जबकि वीडियो की कोरियोग्राफी का जिम्मा प्रसून यादव ने उठाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratnakar Kumar (@ratnakarwwrindia)

आम्रपाली दुबे की मरून कलर सड़िया ने बनाया रिकॉर्ड:

नए गाने के टीजर के बीच आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे का हालिया रिलीज गाना मरून कलर सड़िया इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। ये गाना रील्स और शॉर्ट्स के टॉप ट्रेंडिंग गाने में शुमार है। यूट्यूब पर भी इस गाने के वीडियो को 140 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मरून कलर सड़िया के वीडियो में आम्रपाली दुबे के साथ दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ नजर आये हैं, जबकि ये गाना नीलकमल सिंह और कल्पना ने मिलकर गाया है।