newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्टाइलिश साड़ी पहन सोने से लदी मोनालिसा, यूजर्स ने पूछा- मोना कितना सोना है…

Bhojpuri actress Monalisa made a wonderful reel on the song Sona Kitna Sona Hai: मोनालिसा का साड़ी पहनने का तरीका भी लाजवाब है। वो साड़ी को ऐसे स्टाइल करके बांधती हैं कि फिगर भी शेप में दिखता है। रील को देखकर फैंस भी मोनालिसा की तारीफ कर रहे हैं और पूछ रहे हैं- मोना कितना सोना है

नई दिल्ली। भोजपुरी से टीवी पर छाने वाली अदाकारा मोनालिसा के हुस्न का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा अपने जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। मोनालिसा इन दिनों साड़ी पहनकर दर्शकों का दिल जीत रही हैं और अगर आपको साड़ी के स्टाइल के लिए टिप्स चाहिए तो मोनालिसा से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। बता दें कि एक्ट्रेस इशारा टीवी के शो माता की महिमा में दिख रही हैं और इसी सीरियल में रोजाना वो शानदार साड़ी लुक कैरी करती हैं। तो चलिए जानते हैं कि हाल ही में एक्ट्रेस ने क्या पहना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर रील डाली है, जिसमें वो 90 के दशक के गानों में पेंशन लेवल जांच रही हैं। एक्ट्रेस इस मौके पर सोना कितना सोना है,..गाने के म्यूजिक पर थिरक कर रही हैं लेकिन गाना शुरू होने से पहले ही वीडियो खत्म हो जाती है क्योंकि म्यूजिक काफी लंबा है। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की हैवी बांधनी साड़ी पहनी है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस का ब्लाउज भी काफी अलग तरह का है।अपने लुक को पूरा करने के लिए मोनालिसा ने हैवी ज्वेलरी कैरी की  है और बालों को खूब कर्ल भी किया है। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक काफी अच्छा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


मोनालिसा के साड़ी स्टाइल की हो रही तारीफ

मोनालिसा का साड़ी पहनने का तरीका भी लाजवाब है। वो साड़ी को ऐसे स्टाइल करके बांधती हैं कि फिगर भी शेप में दिखता है। रील को देखकर फैंस भी मोनालिसा की तारीफ कर रहे हैं और पूछ रहे हैं- मोना कितना सोना है…। एक यूजर ने लिखा- मैम, डांस फ्लो के लिए आपकी सबसे प्यारी अभिव्यक्ति की आवश्यकता नहीं है, वास्तव में एक सकारात्मक वाइब्स ही काफी है…। एक अन्य ने लिखा- बहुत सुंदर, बहुत सुंदर, बिल्कुल WOOOOW जैसा लग रहा है। ये बात तो हम आपको बता चुके हैं कि मोनालिसा टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं।