newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हीरामंडी का चांद बनी मोनालिसा, मनमोहक फोटोज से जीता फैंस का दिल

Bhojpuri actress Monalisa shared lovely photos with the song of Heeramandi: यूजर्स भी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- स्माइल बहुत सुंदर और प्यारी है आपकी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जब परंपरा और सुन्दरता अपने चरम पर होती है, तब मोनालिसा बहुत खूबसूरत लगती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा इस  वक्त सोशल मीडिया क्वीन है और वो जो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, वो आते ही वायरल हो जाता है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 5.8 मिलियन फॉलोवर्स फॉलो करते हैं और अपना प्यार लुटाते हैं। इस वक्त मोनालिसा अपने नए सीरियल की शूटिंग में बिजी हैं और पूरे मन से काम कर रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस सेट से कोई न कोई रील जरूर  पोस्ट करती हैं। अब एक्ट्रेस पर संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी का क्रेज देखने को मिल रहा है। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस के पोस्ट में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


मोनालिसा पर हीरामंडी का रंग

मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है,जिसमें वो हीरामंडी वेब सीरीज के लुक में दिख रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने गृह प्रवेश से लेकर सेट की कुछ शानदार वीडियो शेयर की है। वीडियो में मोनालिसा एथनिक वियर में दिख रही हैं और बेहद प्यारी लग रही हैं। इसके साथ ही मोनालिसा ने इस वीडियो पर हीरामंडी का गाना चौधवी शब लगा रखा हैं और पूरे वीडियो में एलिगेंट तरीके से पोज दिए हैं। वीडियो बहुत प्यारा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


यूजर्स भेज रहे दिल

यूजर्स भी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- स्माइल बहुत सुंदर और प्यारी है आपकी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जब परंपरा और सुन्दरता अपने चरम पर होती है, तब मोनालिसा बहुत खूबसूरत लगती हैं। बाकी यूजर्स हार्ट इमोजी पोस्ट कर  रहे हैं। काम की बात करें तो मोनालिसा इशारा टीवी के शो माता की महिमा में दिख रही हैं। इसमें मोनालिसा निगेटिव किरदार में हैं और खुद को देवी मां मानती हैं। सीरियल में माता की महिमा का बखान किया गया है।