newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिलीज होते ही छा गई खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बंसती, थिएटर में दिखीं भीड़

The magic of Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav’s film Rang De Basanti was released in theatres: सोशल मीडिया पर भी फैंस फिल्म को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- खेसारी लाल भोजपुरिया का स्टार हैं। एक दूसरे फैन ने लिखा-मै बहुत खुश हूं भैया….कल आप हमारे जिला सिद्धार्थ नगर में आ रहे हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी फिल्म रंग दे बंसती को लेकर सोशल मीडिया से लेकर थिएटर्स में छाए हैं। फिल्म 7 जून को रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरों में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बता दें कि  फिल्म को देशभर के 250 थिएटर्स में रिलीज किया गया। एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया है। आए दिन वो फिल्म से जुड़ा कोई न कोई पोस्ट जरूर डालते हैं। अब खेसारी ने थिएटर्स से कुछ तस्वीरे शेयर की है,जो इस बात का सबूत है फिल्म सुपरहिट होने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)


चल गया रंग दे बसंती का जादू

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं,जो थिएटर्स की हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्टर और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रति पांडेय फिल्म का रिस्पांस जानने के लिए सिनेमाघर में पहुंचे हैं और दर्शकों से बातचीत की है। एक्टर ने फैंस के साथ सेल्फी भी पोस्ट की है,जिसमें दर्शकों का जुनून देखते ही बन रहा है। फोटोज को पोस्ट कर एक्टर ने लिखा- जय चम्पारण…#RangDeBasanti के रंग चढ़ गईल बा सब पर। लव यू। सिनेमाघर की फोटोज को देख कर साबित होता है कि फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshan Singh (@roshansrkmusic)


फैंस ने लुटाया प्यार

सोशल मीडिया पर भी फैंस फिल्म को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- खेसारी लाल भोजपुरिया का स्टार हैं। एक दूसरे फैन ने लिखा-मै बहुत खुश हूं भैया….कल आप हमारे जिला सिद्धार्थ नगर में आ रहे हैं..कल मैं भी आ रहा हूं फिल्म देखने…ज्योति सिनेप्लेक्स में। एक अन्य ने लिखा- काश हम बिहार में होते तो जरूर देखते। फैंंस भी पोस्ट पर अपने दिल की बात कह रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में एक्टर ने एक सैनिक का रोल प्ले किया है।