newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 June 2024 Written Update: अभीरा को नीचा दिखाने के लिए संजय ने चली चाल, लेकिन फंस गया बेचारा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 19 June 2024 Written Update: आज अभीरा की सेर्टिफिकेट एनिवर्सरी होने वाली है लेकिन संजय इस मौके पर घिनौनी चाल चलने वाला है। कॉलेज में बच्चों को सर्टिफिकेट देने के लिए संजय को ही बुलाया गया है। वो सबको एक-एक करके सर्टिफिकेट देता है

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में फैंस को अरमान और अभीरा का रोमांस देखना अच्छा लग रहा है। शो में अभीरा ने वकालत की पढ़ाई पूरी कर ली है लेकिन अभीरा की वजह से अरमान मुसीबत में पड़ने वाला है। अब अरमान ने अभीरा को इतना परेशान कर दिया है कि माधव को अपना पुलिस वाला डंडा चलाना पड़ा है लेकिन अरमान को बचाने के लिए अभीरा ही आगे आने वाली है क्योंकि प्यार दोनों को है।

अभीरा को आई अक्षरा की याद

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अभीरा की जीत का जश्न मनाया जा रहा है लेकिन अभीरा को अपनी मां और अरमान की याद आ रही है क्योंकि दोनों ने ही उसकी पढ़ाई के लिए जंग लड़ी है लेकिन अभीरा इस बात से भी खुश है कि उसके साथ माधव  है,जो उससे बहुत प्यार करता है। कृष और कियारा अभीरा को समझाने की कोशिश करते हैं कि वो अरमान को माफ दें क्योंकि लड़कों को देर से समझ आता है लेकिन अभीरा का कहना है कि उसे ट्यूबलाइट जैसा अरमान नहीं बल्कि बल्ब जैसा अरमान चाहिए। हालांकि माधव बच्चों को टोक देता है कि वो इस मामले से दूर रहें लेकिन तभी अरमान अभीरा को अपने साथ ले जाता है और उसे तोहफा देता है.

अरमान अभीरा के  लिए तोहफे में नई गाड़ी लेकर आया है। अरमान सोचता है कि अभीरा को गाड़ी पसंद आएगी लेकिन होता इसका उल्टा है। अभीरा अरमान की नई गाड़ी का शीशा तोड़ देती है और कहती है कि अपने पैसों से गाड़ी खरीद सकते तो लेकिन मेरी माफी नहीं, मुझे तुम्हारे पैसों से कोई मतलब नहीं है। अरमान अभी तक समझ नहीं पा रहा है कि अभीरा चाहती क्या है। माधव अरमान को समझाता है कि अभीरा को साथ चलने वाला और  इज्जत देने वाला पार्टनर चाहिए,न कि पैसे लुटाने  वाला है।

संजय ने  चली चाल

आज अभीरा की सेर्टिफिकेट एनिवर्सरी होने वाली है लेकिन संजय इस मौके पर घिनौनी चाल चलने वाला है। कॉलेज में बच्चों को सर्टिफिकेट देने के लिए संजय को ही बुलाया गया है। वो सबको एक-एक करके सर्टिफिकेट देता है लेकिन जैसी ही अभीरा का नंबर आता है तो सर्टिफिकेट को पानी में डाल देता है। ये हरकत अरमान देख लेता है और समझ जाता है कि संजय ये सब अभीरा को नीचा दिखाने के लिए कर रहा है। अब अरमान अभीरा के लिए बड़ा सा सर्टिफिकेट बनवाता है और संजय के हाथ से ही दिलवाता है लेकिन कॉलेज के बच्चे इस पर सवाल करते हैं। आने वाले एपिसोड में अरमान को माधव गिरफ्तार करने वाला है और अभीरा ही उसे छुड़ाएगी।