newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia’s Bail Application Rejected : मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, शराब नीति मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Manish Sisodia’s Bail Application Rejected : सिसोदिया को आज एक के बाद एक दो झटके लगे। इससे पहले दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है। हाईकोर्ट की जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की सिंगल बेंच ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाते हुए कहा कि मेरा मानना है कि मुकदमे के ट्रायल में देरी नहीं हुई है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। इसी के साथ सिसोदिया को आज एक के बाद एक दो झटके लगे। इससे पहले दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है। हाईकोर्ट की जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की सिंगल बेंच ने मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाते हुए कहा कि मेरा मानना है कि मुकदमे के ट्रायल में देरी नहीं हुई है। आपको बता दें कि सिसोदिया ने केस के ट्रायल में देरी होने के आधार पर जमानत मांगी थी। सिसोदिया अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था और तब से अब तक लगभग 15 महीने से वह जेल में बंद हैं। इस मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों को ही जमानत दे दी है। हालांकि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक ही अंतरिम जमानत मिली है उनको 2 जून को सरेंडर करना होगा।

इस मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को घोटाले का किंगपिन और मनीष सिसोदिया को मुख्य अरोपी बताया है। वहीं हाल ही में ईडी की ओर से दाखिल किए गए पूरक आरोप पत्र में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के.कविता को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी की हिरासत के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से कविता से पूछताछ की अनुमति मांगी थी और पूछताछ के बाद सीबीआई ने ईडी की हिरासत से ही के. कविता को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल के. कविता भी तिहाड़ जेल में हैं और उनकी भी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।