newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raid On Pappu Yadav’s Office : पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव के कार्यालय पर छापेमारी, जानिए क्यों की गई कार्रवाई…

Raid On Pappu Yadav’s Office : पूर्व सांसद पप्पू यादव बोले, ये जानबूझ कर मुझे परेशान करने का प्रयास है। मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए सरकार के पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने के लिए सैकड़ों पुलिस बल भेज दिया।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की। प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई में दो गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि पप्पू यादव की प्रचार गाड़ियों में कुछ ऐसे वाहन भी हैं जिनका परमिट नहीं है, इसी मामले को लेकर कार्रवाई की गई। इस मामले सदर डीएसपी ने पप्पू यादव से करीब एक घंटे तक पूछताछ की।

पुलिस के मुताबिक पप्पू यादव के प्रचार वाहनों के कागज मांगे गए जिनमें से दो वाहनों के कागज वो नहीं दिखा पाए इसलिए उन दो वाहनों को जब्त कर लिया गया। वहीं इस संबंध में पप्पू यादव का कहना है कि उन प्रचार वाहनों को अभी सिर्फ सजाया जा रहा था, सड़क पर नहीं निकाला गया था। ये सिर्फ मुझे परेशान करने के लिए किया गया है। छापेमारी की कार्रवाई से आहत पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी भड़ास निकाली। पप्पू ने लिखा कि कितना नीचे गिरेगी सरकार। पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है। छापा मारने के लिए सैकड़ों पुलिस बल भेज दिया।

आपको बता दें कि हाल ही में पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया। इसके बाद पप्पू यादव पूर्णिया से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर आश्वस्त थे। मगर इंडी गठबंधन के तहत पूर्णिया सीट लालू यादव के आरजेडी के खाते में चली गई और लालू ने वहां से बीमा भारती को टिकट दे दिया। इसके बाद नाराज पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भर दिया। पप्पू यादव का नामांकन भरने के बाद भरी सभा में रोते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने नाम लिए बिना आरोप लगाया था कि कुछ लोग मेरी राजनीतिक हत्या का प्रयास कर रहे हैं।