newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raksha Bandhan 2021: 22 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, इस तरह से बांधे राखी, ये है शुभ मुहुर्त

Raksha Bandhan 2021: हिन्दू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है। इस दिन बहने अपने भाई के हाथों में कलाई बांधकर अपनी रक्षा का वादा लेती है। तो वहीं भाई भी पूरी जिंगदी बहन की रक्षा का वादा करता है।

नई दिल्ली। भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन 22 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार, राखी का ये त्योहार हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है। इस दिन बहने अपने भाई के हाथों में कलाई बांधकर अपनी रक्षा का वादा लेती है। तो वहीं भाई भी पूरी जिंगदी बहन की रक्षा का वादा करता है। इस साल राखी बांधने का शुभ मुहुर्त 1:42 मिनट से 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।

रक्षाबंधन

ये है पूरी विधि

रक्षा बंधन के दिन आपको सुबह जल्दी उठकर नहाकर साफ कपड़े पहनने चाहिए। इसके बाद आप घर को साफ करें और चावल के आटे का चौक पूरकर वहां मिट्टी के छोटे से घड़े को स्थापित करें। अब चावल, कच्चे सूत का कपड़ा, रोली, सरसों को एकसाथ मिलाएं। अब पूजा की थाली को सजाएं और दीपक जलाएं। अब इस थाली में मिठाई रखें।

रक्षाबंधन Raksha bandhan

अब अपने भाई को पीढ़े पर बैठाएं। भाई को जिस पीढ़ा पर बैठाया जा रहा है वो अगरआम की लकड़ी का बना हो तो ये और बेहतर रहता है। राखी बांधते समय ये ख्याल रखें की भाई का मुंह पूर्व दिशा की ओर हो। इस दौरान बहन का मुंह पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। भाई को तीलक लगाने के बाद दाहिने हाथ पर राखी बांधे। राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें फिर उसे मिठाई भी खिलाएं। अब अगर राखी बांधने वाली बहन बड़ी हो तो छोटे भाई को आशीर्वाद दें और अगर बहन छोटी हो तो बड़े भाई से उसे आर्शिवाद लेना चाहिए।