newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

27 June 2024 Ka Rashifal: मेष राशि वालों का हो सकता है नौकरी में बदलाव तो वृष वाले आज जिम्मेदारियों से बचें, जानिए 27 जून का राशिफल

27 June 2024 Ka Rashifal: मेष राशि वालों के लिए आज नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं। जबकि वृष राशि वाले आज किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से बचें और आज के दिन निर्धन लोगों को अन्न दान जरूर करें।

नई दिल्ली। आज 27 जून 2024, गुरुवार का दिन है। मेष राशि वालों के लिए आज नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं। जबकि वृष राशि वाले आज किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से बचें और आज के दिन निर्धन लोगों को अन्न दान जरूर करें। तो चलिए मशहूर ज्योतिष और न्यूमेरोलॉजी विशेषज्ञ आचार्य शिरोमणि सचिन से जानते हैं कि कैसा बीतेगा आपका आज यानी 27 जून का दिन!!

मेष

आज नौकरी में बदलाव हो सकता है
रुका धन मिलेगा
अपने पुरुषार्थ पर भरोसा रखे
शुभ रंग: पीला
उपाय: ॐ क्लीं नमः मंत्र का 108 बार जाप करें

वृष

किसी की कोई भी जिम्मेदारी ना लें
आज घर का खाना खाएं
धन हानि से बचाव होगा
शुभ रंग: हरा
उपाय: निर्धन लोगों को अन्न दान करें

मिथुन

अपना वादा अवश्य निभाएं
अकारण विवाद से बचें
रुका धन अचानक मिलेगा
शुभ रंग: हरा
उपाय: विष्णु मंत्र का जाप करें

कर्क

बड़े भाई की सलाह से ही कार्य करें
आज रिश्तो में तनाव बढ़ेगा
आज लंबी यात्रा ना करें
शुभ रंग: आसमानी
उपाय: चावल दान करें

सिंह

क्रोध ना करें तो अच्छा है
लंबी यात्रा का योग टाल दें
शाम तक मन परेशान रहेगा
शुभ रंग: मरून
उपाय: शक्कर मिश्रित जल पीपल में अर्पित करें

कन्या

फिजूलखर्ची से बचे
संपत्ति के मामले सफल होंगे
अपने घर समय से पहुंचे
शुभ रंग: नीला
उपाय: गायत्री कवच का पाठ करें

तुला

रिश्ते बेहतर करने का प्रयास करें
कार्य करने में आलस ना करें
नौकरी में तरक्की का योग है
शुभ रंग: कत्थई
उपाय: देवी ललिता की उपासना करें

वृश्चिक

परिवार में कलह खत्म होगा
बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले
अपने लक्ष्य पर ध्यान दें
शुभ रंग: लाल
उपाय: ॐ क्लीं नमः मंत्र का 27 बार जाप करें

धनु

शिक्षक अपने विद्यार्थियों पर ध्यान दें
अपना जरूरी सामान संभाल लें
शेयर मार्केट से लाभ होगा
शुभ रंग: पीला
उपाय: मिट्टी का बर्तन दान करें

मकर

अचानक चोट लग सकती है
महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा
अपनों का सम्मान करें
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय: वटवृक्ष की सेवा करें

कुंभ

नौकरी में तरक्की के साथ बदलाव होगा
आज किसी से ना उलझे
अपनों की सलाह लें
शुभ रंग: हरा
उपाय: लक्ष्मीजी को कमल अर्पित करें

मीन

मनोदशा में तेजी से सुधार होगा
अपना वाहन ध्यान से चलाएं
मनोरंजक स्थल पर जाने का योग है
शुभ रंग: पीला
उपाय: पीली मीठी वस्तु दान करें