newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chaitra Purnima 2021: इस दिन है चैत्र पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत विधि

Chaitra Purnima 2021: चैत्र मास की पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2021) के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, पूर्णिमा तिथि का खास महत्व होता है। पूर्णिमा हर माह में एक बार आती है।

नई दिल्ली। चैत्र मास की पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2021) के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, पूर्णिमा तिथि का खास महत्व होता है। पूर्णिमा हर माह में एक बार आती है। इस बार चैत्र मास की पूर्णिमा 27 अप्रैल 2021 को पड़ रही है। जिसे चैती पूनम या चैत्र पूर्णमासी भी कहा जाता है।

पूर्णिमा के दिन भगवान नारायण की पूजा की जाती है। इस दिन कुछ लोग उपवास भी रखते हैं। शाम को चांद देखने के बाद ही इस व्रत का समापन होता है।

चैत्र पूर्णिमा शुभ मुहूर्त

चैत्र पूर्णिमा- मंगलवार, अप्रैल 27, 2021

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अप्रैल 26, 2021 को 12:44 पी एम बजे

पूर्णिमा तिथि समाप्त – अप्रैल 27, 2021 को 09:01 ए एम बजे

चैत्र पूर्णिमा पूजा विधि

— पूर्णिमा पर सुबह उठ जाना चाहिए। इस दिन सुबह उठने का अलग महत्‍व है।

–सुबह जल्दी उठ स्‍नान आदि कर व्रत का संकल्प लें।

— अगर किसी पवित्र नदी में स्‍नान नहीं कर सकते तो घर में नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्‍नान करना चाहिए।

— स्नान के बाद सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए अर्घ्य देना चाहिए।

— स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें। भगवान कृष्ण या विष्‍णु की पूजा करें।

— इस व्रत में काले तिल का विशेष रूप से दान किया जाता है।