newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chardham Yatra 2022: अक्षय तृतीया के शुभ दिन से हो रही है चारधाम यात्रा की शुरुआत, यहां देखें रजिस्ट्रेशन से पैकेज तक की पूरी जानकारी

Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में माने जाने वाले सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंट साहिब के कपाट 22 मई को सुबह 10.30 बजे तक खोले जाएंगे। इन तीर्थस्थानों पर दर्शन करने के लिए जाने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

नई दिल्ली। आज 3 मई यानी मंगलवार को अक्षय तृतीया है और आज से ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं साथ ही चारधाम की यात्रा भी शुरू हो रही है। हालांकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खोले जाएंगे। वहीं, उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में माने जाने वाले सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंट साहिब के कपाट 22 मई को सुबह 10.30 बजे तक खोले जाएंगे। इन तीर्थस्थानों पर दर्शन करने के लिए जाने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तो क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और क्या है इसका टूर पैकेज आइये आपको बताते हैं…

1.रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट gmvnonline.com पर जाकर क्लिक करें, यहां एक पेज ओपन होगा।

2. इस पेज पर चारधाम ऑफिशियल यात्रा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद एक नया इंटरफेस खुलेगा, जिसके राइट साइड में भी ओपन होगी।

3.यहां पहला ऑप्शन चारधाम टूर पैकेज का होगा और दूसरा चारधाम रजिस्ट्रेशन का।

4.अब रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि डिटेल्स  भरकर सब्मिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

टूर पैकेज

1.चारधाम यात्रा के लिए 10 दिन का टूर पैकेज होगा। इस यात्रा की शुरुआत ऋषिकेश से होगी। यमुनोत्री-गंगोत्री-केदारनाथ-बदरीनाथ होते हुए इस टूर पैकेज की यात्रा वापस ऋषिकेश पर आकर खत्म हो जाएगी। मई-जून में होने वाली इस यात्रा का पैकेज युवाओं के लिए 27,400, सीनियर सिटिजन के लिए 25,550 और बच्चों के लिए 26,200 प्रति व्यक्ति रखा गया है।

2.इस पैकेज में रहना-खाना और आने-जाने के लिए 27 सीटर नॉन-एसी बस की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

3.6 दिन के टूर पैकेज में ऋषिकेश-केदारनाथ-बदरीनाथ और फिर वापस ऋषिकेश का टूर कराया जाएगा। इसमें भी रहना खाना दिया जाएगा। इसके अलावा 27 सीटर नॉन-एसी बस में यात्रियों को यात्रा कराई जाएगी। इसी सफर की कीमत नॉन एसी बस के बजाय 12 सीटर नॉन एसी टैम्पो ट्रैवलर से प्रति सीट रेट 24960 रुपए से शुरू होकर 27650 रुपए तक पहुंच गया है।

4.वहीं, केदारनाथ की हवाई यात्रा की बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से की जा रही है। केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से है। गुप्तकाशी से आने-जाने का किराया 7750 रुपए, फाटा से 4720 और सिरसी से 4680 रुपए है। हालांकि इसमें आने और जाने, दोनों ओर का किराया शामिल है।