newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lord Ganesha Puja: बुधवार को किन्नरों को दान देने से भगवान गणेश दूर करेंगे आपकी आर्थिक तंगी

Lord Ganesha Puja: किसी ऐसे काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं जो कई दिनों से अटका है तो आपको घर से निकले से पहले बुधवार के दिन हरे रंग का रुमाल जेब में रखें और सौंफ खाकर घर से निकलें। इससे काम पूरे होंगे।

नई दिल्ली। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताते हैं जिसे करने से आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे। दरअसल भगवान गणेश (Lord Ganesha)की पूजा कुंडली में बुध (Budh) ग्रह को मजबूत बनाती है और इससे अच्‍छे फल प्राप्‍त होते हैं। जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हों, ऐसे लोगों को हर बुधवार गणपति की पूजा करनी चाहिए, इससे उन्हें बहुत लाभ होगा। इसके अलावा बुधवार को आपको किन्नरों को कुछ पैसे दान देने चाहिए। इससे आपके सारे रूके हुए कार्य पूरे होंगे। वहीं किन्नरों को सिर्फ दान ही ना दें बल्कि दान दिए पैसों में से एक सिक्का उनसे वापस भी लें और अपने घर ले आएं। इस सिक्के को आप अपने पूजा घर में रख दें और रोज इसे धूप-दीप दिखाएं और इसे हरे कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। बता दें कि इस तरह की विधि से आपको सारे बिगड़े काम बनने शुरू हो जाएंगे।

इसके अलावा किसी ऐसे काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं जो कई दिनों से अटका है तो आपको घर से निकले से पहले बुधवार के दिन हरे रंग का रुमाल जेब में रखें और सौंफ खाकर घर से निकलें। इससे काम पूरे होंगे।

वहीं इसके अलावा बुध ग्रह के नकारात्‍मकता असर को दूर करने के लिए हर बुधवार को गणेश भगवान को दूब चढ़ाएं। इसके बाद उन्‍हें गुड़ और धनिया के दानों का भोग लगाएं। हो सके तो मोदक या लड्डू भी चढ़ाएं। इसके बाद ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जाप करें।