newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Choti Diwali 2021: छोटी दिवाली पर हनुमान जी की पूजा में कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां, यहां देखें

Choti Diwali 2021: साल में दो बार हनुमान जयंती मनाई जाती है। पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को, तो वहीं दूसरी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन (हनुमान जयंती) को हनुमान जी की विशेष अराधना करता है उसके सभी कष्ट दूर होते हैं साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है।

नई दिल्ली। देशभर में आज, 3 नवंबर को छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के साथ ही हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) भी मनाई जाती है। साल में दो बार हनुमान जयंती मनाई जाती है। पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को, तो वहीं दूसरी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन (हनुमान जयंती) को हनुमान जी की विशेष अराधना करता है उसके सभी कष्ट दूर होते हैं साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती है जिन्हें आपको इस दिन करने से बचनी चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं क्या हैं वो चीजें…

भूलकर भी न करें ये गलतियां

  • इस बात का ख्याल रखें कि हनुमान जी की पूजा में काले या फिर सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। ऐसा करने से इस व्यक्ति पर बुरा असर पड़ता है।
  • उस लोगों को जो हनुमान जी की पूजा करते हैं उन्हें मंगलवार या फिर हनुमान जयंती के व्रत वाले दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

 

  • इसके अलावा उन बातों का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि दान में दी गई वस्तु जैसे मिठाई का खुद सेवन न करें।
  • बजरंग बली को काफी शांतप्रिय देवता माना जाता है ऐसे में उनकी साधना शांत मन से की जानी चाहिए। अगर आपका मन शांत है या फिर आपको किसी बात से गुस्सा आ रहा हो तो आपको ऐसे में पूजा नहीं करनी चाहिए।

 

  • हनुमान जी की पूजा में कभी भी चरणामृत का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपको मांस-मदिरा का सेवन किया हो तो आपको ऐसे में हनुमान मंदिर नहीं जाना चाहिए और न ही उनकी पूजा करनी चाहिए।