newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Saturday Tips: अगर आपके जीवन में हैं काफी सारी दिक्कतें, तो शनिवार के दिन इन उपाय को करें, होगी परेशानियां दूर, किस्मत भी चमक जाएगी

Saturday Tips: ऐसा कहा जाता है कि शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से उन्हें फल देते हैं। अगर आपके कुंडली में कोई ग्रह वगैरह हो तो शनिदेव की पूजा करने से हट जाता हैं। आइए ऐसे में हम आपको इस दिन कुछ उपाय बताते है जिसे आप करेंगे तो आपके घर में लक्ष्मी आएगी और आपकी जिंदगी से सारे दुख और परेशानी दूर होगी

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में हर दिन कोई ना कोई त्योहार होता है और हर त्योहार को ये लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। हिंदू धर्म में सातों दिन किसी ना किसी भगवान के दिन के रूप में मनाया जाता है। सोमवार को शंकर भगवान का दिन होता है तो मंगलवार को हनुमान जी का, तो बुधवार को गणेश भगवान का तो गुरुवार को विष्णु जी और साईं बाबा का तो शुक्रवार को संतोषी मां का तो वहीं शनिवार को शनि देव का तो रविवार को सूर्य भगवान का दिन मनाया जाता हैं। ऐसा कहा जाता है कि शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से उन्हें फल देते हैं। अगर आपके कुंडली में कोई ग्रह वगैरह हो तो शनिदेव की पूजा करने से हट जाता हैं। आइए ऐसे में हम आपको इस दिन कुछ उपाय बताते है जिसे आप करेंगे तो आपके घर में लक्ष्मी आएगी और आपकी जिंदगी से सारे दुख और परेशानी दूर होगी-

उपाय-

  • यदि आपका बिजनेस घाटे में चल रहा है तो आप शनिवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लें और इसकी माला बना कर शनि मंदिर में चढ़ा दें।
  • वहीं अगर आप कुछ कोर्ट कचहरी के चक्कर में फसे हैं तो आप इस माला को लेकर और शनि भगवान को चढ़ाते वक्त ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का उच्चारण करें। इससे आपकी समस्या जल्द दूर होगी।
  • यदि आप किसी काम को कर रहे हैं लेकिन हर बार विफलता हाथ लग रही है तो आप शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटना चाहिए और साथ ही ही मन में भगवान शनिदेव का धयान करना चाहिए। इससे आपकी परेशानी दूर होगी और सफलता आपके कदम चूमेगी।

  • अगर आपकी शादी-शुदा जिंदगी में कोई दिक्कतें आ रही हैं तो आप थोड़े से काले तिल लेकर आप इसे पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें साथ ही पानी भी चढ़ाए, ऐसा करने से आपके शादीशुदा जिंदगी अच्छी चलने लगेगी।
  • यदि कोई व्यक्ति नौकरी की तलाश में हैं और उसे नौकरी नहीं मिल रही है तो वह काला कोयला लाकर शनिवार के दिन जल में प्रवाहित कर दें साथ ही ‘शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का उच्चारण करें।
  • अगर आपके घर में दिक्कतें हैं और आप अपने घर में सुख-शांति चाहते हैं तो पुष्प नक्षत्र के दौरान एक लोटा जल लेकर उसमें थोड़ी सी चीनी डाल दें और इस जल को पीपल के पेड़ के पास जाकर उसकी जड़ में पानी अर्पित करें, इससे आपके घर में सुख-शांति आएगी।