newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wednesday Tips: अगर आपको हैं बुध दोष, और तो अभी करें ये उपाय जीवन से होंगे सारे दुख दूर

Wednesday Tips: अगर आपके जीवन में काफी सारी समस्या हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप बुधवार के दिन इस उपाय को करके भगवान गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने जीवन से सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में हर दिन कोई ना कोई त्योहार मनाया जाता हैं। साल के 365 दिन त्योहार के रूप में लोग मनाते हैं वहीं हिंदू कैलेंडर की माने तो हर दिन को किसी ना किसी भगवान के दिन के रूप में मनाया जाता हैं। जिसमें पहले दिन सोमवार होता है जो कि शंकर भगवान का दिन माना जाता हैं, वहीं मंंगलवार हनुमान जी तो बुधवार गणेश भगवान वहीं गुरुवार विष्णु जी शुक्रवार संतोषी मां, शनिवार शनि देव और रविवार भगवान सूर्य को समर्पण हैं। अगर आपके जीवन में काफी सारी समस्या हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप बुधवार के दिन इस उपाय को करके भगवान गणेश को प्रसन्न कर सकते हैं और अपने जीवन से सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

भगवान गणेश का महत्व-

कहते हैं किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं चाहे किसी भी भगवान की या किसी भी प्रकार का कोई भी मांगलिक कार्य हो पहले भगवान गणेश को पूछा जाता हैं उसके बाद ही कोई दूसरे भगवान को पूजा जाता हैं। अगर आप भगवान गणेश की पूजा करने के बाद किसी भगवान को पूजते हैं तभी आपकी पूजा सफल भी होगी। इसके अलावा भगवान गणेश को दिमाग का धनी माना जाता हैं इसलिए अगर आपको अपना दिमाग तेज करना हैं या आप चाहती हैं कि आपके बच्चे का दिमाग तेज हो तो उसे भगवान गणेश को पूजना चाहिए।

उपाय-

  • बुधवार के दिन हरे रंग का इस्तेमाल करना काफी शुभ माना जाता हैं, अगर आपका बुध कमजोर हो तो आप हरे रंग का कोई कपड़ा या कोई भी वस्तु अपने पास रख सकते हैं।
  • बुधवार के दिन मूंग की दाल दान करना काफी शुभ माना गया हैं।
  • आज के दिन भगवान गणेश को 21 दुर्वा चढ़ाने से आपके बुद्धि का विकास होगा।
  • अगर कोई व्यक्ति बुध दोष से पीड़ित हैं तो मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। इससे आपका बुध तेज होगा।
  • बुध दोष को दूर करने के लिए व्यक्ति को पन्ना धारण करना चाहिए इससे काफी असर पड़ता हैं।