newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kharmas/Malmas 2021: आज से शुरू हुआ खरमास, अगले 1 महीने तक नहीं किए जाएंगे ये काम

Kharmas / Malmas 2021: अब आने वाली 14 जनवरी 2022 तक कोई भी शुभ काम नहीं हो पाएंगे। ज्योतिष के अनुसार, सूर्य की धीमी चाल और बृहस्पति के कम प्रभाव के कारण इस दौरान किसी भी तरह के शुभ काम नहीं हो सकेंगे। तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं इस दौरान किन कामों को करने की मनाही है।

नई दिल्ली। आज गुरूवार 16 दिसंबर से खारमास की शुरूआत हो गई है। कई जगहों पर इसे मलमास के नाम से जाना जाता है। आज ही के दिन सूर्य ने धनु राशि में प्रवेश करता है ऐसे में इसका एक नाम धनु संक्रांति भी है। जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है तो एक महीने तक शादी, सगाई, विदाई, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कामों में रोक लग जाती है। यानी अब आने वाली 14 जनवरी 2022 तक कोई भी शुभ काम नहीं हो पाएंगे। ज्योतिष के अनुसार, सूर्य की धीमी चाल और बृहस्पति के कम प्रभाव के कारण इस दौरान किसी भी तरह के शुभ काम नहीं हो सकेंगे। तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं इस दौरान किन कामों को करने की मनाही है।

नहीं किए जाते ये काम (Kharmas restricted work)

1- खारमास लगने के बाद इसके खत्म होने तक शादी, सगाई करना वर्जित होता है। ऐसा कहा जाता है अगर कोई इस महीने में शादी-विवाह करता है तो उसे भावनात्मक और शारीरिक सुख दोनों नहीं मिलते।

2- खारमास के महीने में नए मकान का निर्माण या फिर किसी संपत्ति का क्रय भी नहीं किया जाता। जो लोग इस दौरान बनाए गए मकान आमतौर पर कमजोर होते हैं साथ ही उनमें रहने का भी सुख नहीं मिलता।

3- नया व्यवसाय या नए काम की शुरूआत न करें। मलमास के दौरान किसी नए काम की शुरूआत करने पर आर्थिक मुश्किलों खड़ी होने लगती है।

jyotish kharmas

4- दूसरे मांगलिक काम जैसे द्विरागमन, कर्णवेध और मुंडन भी इस दौरान नहीं किए जाते। इस अवधि में अगर ये काम किए जाते हैं तो इससे रिश्तों के खराब होने की सम्भावना बनी रहती है।

5- भले ही इस महीने में किसी तरह के धार्मिक अनुष्ठानों को नहीं किया जाता लेकिन रोजाना किये जाने वाले अनुष्ठान कर सकते हैं।