newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vaishakh Month 2022: जानें कब से शुरू होगा वैशाख का पवित्र महीना, क्यों है इस महीने का अधिक महत्व

Vaishakh Month 2022: हिंदू रीति रिवाजों में वैशाख का महीना बहुत पवित्र महीना माना जाता है इसी महीने में साल में एक बार ही मथुरा में श्री बांके बिहारी जी के चरणों के दर्शन का सौभाग्य मिलता है। इस महीना गंगा स्नान का भी बहुत महत्व है।

नई दिल्ली। अप्रैल का महीना खत्म होने को है। आज से अप्रैल के महीने को खत्म होने में 14 दिन बचे हैं इसी के साथ वैशाख का पवित्र महीना शुरू होने को है। वैशाख का महीना अप्रैल से मई के महीने में आता है ये महीना बहुत पवित्र माना जाता है,क्योंकि इस महीने में कई त्योहार आते हैं। माना जाता है कि जो भी इस महीने देवी मां,परशुराम और भगवान नारायण की आराधना करता है उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है…तो चलिए जानते हैं कि इस पवित्र महीने में कौन-कौन से त्योहार आते हैं।

वैशाख के महीने का महत्व

हिंदू रीति रिवाजों में वैशाख का महीना बहुत पवित्र महीना माना जाता है इसी महीने में साल में एक बार ही मथुरा में श्री बांके बिहारी जी के चरणों के दर्शन का सौभाग्य मिलता है। इस महीना गंगा स्नान का भी बहुत महत्व है। इस महीने गंगा नहाने से लाखों पुण्य की प्राप्ति होती है। खास बात ये हैं को इस महीने शुक्ल पक्ष को दशमी को गंगा की उपासना को जाती है, साथ की भगवान नारायण की उपासना का विशेष महत्व है। इस महीने साल की सबसे पवित्र एकादशी भी आती है। वैशाख का महीना आज यानी 17 अप्रैल से शुरू होगा।

व्रत-त्योहारों की लिस्ट

17 अप्रैल से वैशाख माह की शुरुआत
19 अप्रैल को संकष्टी चतुर्थी व्रत
23 अप्रैल को कालाष्टमी व्रत
26 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी व्रत
28 अप्रैल को गुरु प्रदोष व्रत
29 अप्रैल को वैशाख मासिक शिवरात्रि
30 अप्रैल को वैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती
01 मई को सूर्य ग्रहण
03 मई को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
08 मई को  गंगा सप्तमी
10 मई को सीता नवमी
12 मई को मोहिनी एकादशी
13 मई को प्रदोष व्रत
14 मई को  नरसिंह जयंती
15 मई को वैशाख पूर्णिमा, वृष संक्रांति