newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lord Hanuman Puja: मंगलवार के दिन इस तरह हनुमान जी की पूजा, प्रसन्न होंगे बजरंग बली

Lord Hanuman Puja: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है, जिससे भक्तों को भी पुण्य प्राप्त होता है। माना यह भी जाता है कि मंगलवार की पूजा से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साथ ही अपने भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। बता दें कि हनुमान जी शिव के अवतार माने गए हैं। जिनकी पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां खत्म हो जाती है।

नई दिल्ली। मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को मनाया जाता है। कहते हैं कि हनुमान जी कलयुग में भी पृथ्वी पर विराजमान हैं। हनुमान जी की पूजा और आराधना करने से इंसान हर तरह के डर से मुक्त हो जाता है। इनकी पूजा करने से आत्मविश्वास की भी वृद्धि होती है। हनुमान चालीसा का पाठ करना भी काफी फायदेमंद होता है, इसके साख ही अगर बजरंग बाण पाठ किया जाए तो भक्तों पर बजरंगबली की असीम कृपा होती है।

यह तो सभी जानते कि मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है, जिससे भक्तों को भी पुण्य प्राप्त होता है। माना यह भी जाता है कि मंगलवार की पूजा से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साथ ही अपने भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। बता दें कि हनुमान जी शिव के अवतार माने गए हैं। जिनकी पूजा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां खत्म हो जाती है।

इस तरह करें हनुमान जी की पूजा

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना विशेष फलदायी माना गया है। हनुमान जी की पूजा विधि पूर्वक करने से मनचाहा फल मिलता है। विधिपूर्वक पूजा करने से लाभ प्राप्त होता है। मंगलवार के दिन व्रत रखने से भी हनुमान जी का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है। हनुमान जी की पूजा सुबह स्नान करने के बाद की जानी चाहिए।

हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

एक पात्र में गंगाजल डालकर कुछ बूंदे जल में मिलाकर रखें।

पूजा करने के बाद इस जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए।

पूजा शुरू करने से पहले हनुमान जी के सम्मुख चमेली के तेल का दीपक जलाएं।

मंगलवार को हनुमान जी को चौला चढ़ाया जाता है जिससे वह अधिक प्रसन्न होते हैं।

चौला चढ़ाने के साथ हनुमान जी को लड्डू, गुड़ और चने का भोग लगाएं।

पूजा के समाप्त होने पर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और वितरित करें।