newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Masik Shivratri Puja Vidhi: मासिक शिवरात्रि आज, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

Masik Shivratri Puja Vidhi: मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) आज है। हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा की जाती है। जिससे प्रसन्न हो कर वो मनोवांछित फल देते है।

नई दिल्ली। मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) आज है। हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा की जाती है। जिससे प्रसन्न हो कर वो मनोवांछित फल देते है। इस पूजा में भोले शंकर के साथ माता पार्वती (Mata Parvati) की भी पूजा की जाती है। आज का दिन शिव भक्तों के लिए काफी खास है। ऐसा कहा जाता है कि अगर इस दिन भगवान शिव और पार्वती मां की पूजा की जाती है तो इससे काफी लाभ होता है।

maha-shivratri-2020

मासिक शिवरात्रि व्रत से फायदा

इस व्रत को करने से भक्तों को आर्थिक लाभ होता है। साथ ही वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है। इसके अलावा इस व्रत को करने से भगवान शिव और माता पार्वती का आर्शिवाद भी प्राप्त होता है।

ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

सुबह उठ कर स्नान करें फिर साफ वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद भगवान शंकर के सामने जाकर मासिक शिवरात्रि के व्रत का संकल्प लें। इसके बाद मंदिर जाएं और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। फिर शिवजी को शुद्ध घी, दूध, शक्कर, शहद, दही अर्पित करें। इसके बाद उनकी पूजा करें। शिवलिंग पर धतूरा, बेल पत्र और नारियल अर्पित करें। फिर धूप और दीप जलाएं। इसके बाद शिवजी की चालीसा करें और शाम हो फलाहार करें। अगले दिन अपना व्रत खोलें।