newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lord Shiva Puja: सोमवार के दिन भगवान शिव का आर्शिवाद पाने के लिए की करें खास पूजा, जानें विधि

Lord Shiva Puja: आज सोमवार है, ये दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है। इस दिन बम भोले की पूजा की जाती है, जिससे वो प्रसन्न होकर भक्तों की मनवांछित इच्छा पूरी करते हैं। इस दिन भोलेनाथ प्रसन्न होकर सारे बिगड़े काम बना देते हैं।

नई दिल्ली। आज सोमवार है, ये दिन भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है। इस दिन बम भोले की पूजा की जाती है, जिससे वो प्रसन्न होकर भक्तों की मनवांछित इच्छा पूरी करते हैं। इस दिन भोलेनाथ प्रसन्न होकर सारे बिगड़े काम बना देते हैं। मान्यता है कि अगर आप भगवान शिव को खुश करना चाहते हैं तो सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।

lord-shiva

इस दिन भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल चढ़ाना चाहिए। साथ ही इस दिन शिवजी पर खास तौर से चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाने चाहिए। ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ खुश होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।

सोमवार के दिन भगवान शिव को घी, शक्कर और गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए। इसके बाद धूप, दीप से आरती करनी चाहिए।इसके बाद प्रसाद को गुरुजनों, बुजुर्गों और परिवार, मित्र सहित ग्रहण करें।

SHIVRATRI

मान्यता है कि सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है। इसके अलावा भगवान के अन्य मंत्रों का भी स्मरण करने से भगवान की कृपा बरसती है।