newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2020 Suzuki SV 650 ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने अपनी नई 2020 Suzuki SV 650 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। यह नई बाइक दिखने में काफी शानदार है।

नई दिल्ली। फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल्स ने अपनी नई 2020 Suzuki SV 650 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। यह नई बाइक दिखने में काफी शानदार है। यह बाइक सबसे पहले जापान के बाजार में बिकने के लिए तैयार होगी और उसके बाद इसे बाकी मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

2020 Suzuki SV 650

कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को आकर्षक दिखाने के लिए नई कलर स्कीम दी है, जो मिस्टिक सिल्वर, मैटेलिक, मैट ब्लैक मैटेलिक और ग्लास स्पार्कल ब्लैक जैसे तीन कलर में उपलब्ध है।

वहीं इंजन और पावर की बात करे तो इस नई बाइक में 645cc का वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 76 Bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

फिलहाल कंपनी का 2020 Suzuki SV 650 को भारत में लॉन्च करने का कोई प्लान नहीं है, लेकिन अगले साल यानि कि 2021 के सेकेंड हाफ में इसे लॉन्च किया जा सकता है और उम्मीद है कि इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये हो सकती है।