newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किआ सेल्टोस की 6 महीने में सबसे ज्यादा सेल, बनाया रिकॉर्ड

किआ मोटर्स (Kia Motors) की सेल्टॉस (Kia Seltos) ने भारतीय बाजार (Indian Market) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। किआ मोटर्स ने इस साल अगस्त में 10,845 किआ सेल्टॉस गाड़ियां बेची हैं।

नई दिल्ली। किआ मोटर्स (Kia Motors) की सेल्टॉस (Kia Seltos) ने भारतीय बाजार (Indian Market) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। किआ मोटर्स ने इस साल अगस्त में 10,845 किआ सेल्टॉस गाड़ियां बेची हैं। सेल्स में 28 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की (Kia Seltos Sales Growth) गई है। इस साल फरवरी के बाद से किसी भी कॉम्पैक्ट SUV की सबसे ज्यादा सेल्स है। जो अपने आप में रिकॉर्ड बन गया है।

सिर्फ 11 महीने में 1 लाख गाड़ियों की सेल्स

किआ मोटर्स ने हाल में भारत में 1 लाख यूनिट सेल्स का आंकड़ा हासिल किया है। कंपनी इस मुकाम तक सिर्फ 11 महीने में पहुंची है। मौजूदा समय में किआ मोटर्स की इंडियन प्रॉडक्ट लाइन अप में किआ सेल्टॉस और किआ कॉर्निवाल हैं। कंपनी जल्द ही इंडियन मार्केट में किआ सॉनेट लॉन्च करने जा रही है। जून 2020 में किआ सेल्टॉस को 10 नए फीचर्स के साथ अपडेट मिला। इन नए अपडेट्स में इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, स्मार्ट-की रिमोट इंजन स्टार्ट, फ्रंट एंड रियर USB चार्जिंग स्लॉट्स शामिल हैं।

kia seltos

सेल्टॉस में आए कई नए फीचर

सेल्टॉस में AI वॉइस कमांड सिस्टम अब नए ‘Hello Kia’ वेक अप कमांड के साथ आया है। साथ ही, UVO कनेक्टेड कार सिस्टम अब स्मार्ट वॉच ऐप को सपॉर्ट करता है और एयर प्यूरीफायर को कंट्रोल करता है। GTK और GTX DCT वेरियंट्स को मॉडल लाइन-अप से डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। मौजूदा समय में सेल्टॉस पेट्रोल वेरियंट 9.89 लाख से 17.29 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। वहीं, इसका डीजल मॉडल 10.34 लाख से 17.34 लाख रुपये की प्राइस रेंज में हैं। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं।