newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BS6 इंजन के साथ फॉर्ड ने लॉन्च की EcoSport, जानिए क्या है शुरुआती कीमत

फॉर्ड इंडिया ने नई इकोस्पोर्ट का नया एडिशन लॉन्च किया है। 2020 में लॉन्च हुई यह फॉर्ड इंडिया की इकोस्पोर्ट BS6 इंजन के साथ आई है।

नई दिल्ली। फॉर्ड इंडिया ने नई इकोस्पोर्ट का नया एडिशन लॉन्च किया है। 2020 में लॉन्च हुई यह फॉर्ड इंडिया की इकोस्पोर्ट BS6 इंजन के साथ आई है। वहीं, 1 लीटर इकोबूस्ट इंजन को बंद कर दिया गया है। इकोस्पोर्ट में इंजन पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में है। BS6 इंजन वाले पेट्रोल वेरियंट की शुरुआती कीमत 8.04 लाख रुपये है।Ford EcoSport BS6वहीं, BS4 इंजन वाले इस मॉडल की कीमत 7.91 लाख रुपये है। यानी, नई इकोस्पोर्ट के पेट्रोल वेरियंट का शुरुआती मॉडल 13,000 रुपये महंगा हो गया है। 2020 इकोस्पोर्ट के टॉप-इंड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 11.43 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले BS6 पेट्रोल इंजन वाला टॉप-इंड वेरियंट भी 13,000 रुपये महंगा हो गया है। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं।
Ford EcoSport BS6

कंपनी BS6 इंजन वाली नई इकोस्पोर्ट के साथ स्टैंडर्ड 3 साल या 100,000 किलोमीटर की फैक्ट्री वॉरंटी दे रही है। कंपनी का सेगमेंट में सबसे कम कॉस्ट ऑफ ओनरशिप ऑफर करने का दावा है। इंजन के अलावा नई इकोस्पोर्ट में और बदलाव नहीं किए गए हैं।Ford EcoSport BS6

कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इसके पेट्रोल इंजन की माइलेज 15.9 किलोमीटर है तो वहीं, डीजल इंजन 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।Ford EcoSport BS6

नई EcoSport में पहले जैसा एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टायलिंग मिलेगा। इकोस्पोर्ट के कई वेरियंट्स में सनरूफ का भी ऑप्शन है। बेहतर प्रोटेक्शन के लिए इकोस्पोर्ट (EcoSport) में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। अगर कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें SYNC 3 इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। अगर ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक HID हेडलैंप्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर्स और पुश-बटन स्टार्ट दिया गया है।