newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऑटोमोबाइल कंपनियों पर लॉकडाउन की मार, सैलरी में हो सकती है कटौती

कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप पूरी दुनियाभर पर पड़ रहा है। इसका असर अर्थव्यवस्था पर तो पड़ ही रहा है साथ ही वैश्विक ऑटोमोबाइल जगत पर भी पड़ रहा है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप पूरी दुनियाभर पर पड़ रहा है। इसका असर अर्थव्यवस्था पर तो पड़ ही रहा है साथ ही वैश्विक ऑटोमोबाइल जगत पर भी पड़ रहा है। लॉकडाउन के चलते ऑटोमोबाइल उत्पादन भी रोक दिया गया है। जिसके चलते ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने कर्माचारियों के वेतन में कटौती कर रही हैं।

AutoMobiles

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर अस्थायी तौर पर वेतन में कटौती का फैसला पहले ही कर चुकी है। वहीं टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड जैसे ऑटोमोबाइल कंपनी भी जल्द ही वेतन में कटौती कर सकती हैं। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा प्रभावित टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड हुए हैं।

Automobiles Industry

वहीं, बजाज ऑटो ने 15 अप्रैल से 3 मई तक की अवधि के वेतन में कमी की है। बजाज ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि, “15 अप्रैल से हम सभी स्तरों पर मासिक फिक्स्ड ग्रॉस इनकम में कटौती को लागू करने पर विचार कर रहे हैं। कंपनी ने कहा, “हमारे प्रबंध निदेशक ने यह पहल की है और तय किया है कि इसे लागू किया जाना चाहिए, वह इस अवधि के दौरान कोई वेतन नहीं लेंगे।”

Automobiles Industry

इसके अलावा कुछ वाहन निर्माता जैसे हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स ने विक्रेताओं के भुगतान को स्थगित कर दिया है, जिससे पता चलता है कि आने वाले समय में नगदी को लेकर चुनौतियां पेश आ सकती हैं। हालांकि, बाद में हीरो मोटोकॉर्प ने इस तरह के कदम उठाने के खिलाफ हो गई।