newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत की जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, उसके फीचर्स जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Rishabh Pant Car Accident: इस घटना के बाद खिलाड़ी की गाड़ी में आग लग गई इनकी कार मर्सिडीज थी, जो कि पूरी तरह से झुलस गई इसमें इन्होंने कैश भी रखा हुआ था। वहीं ऐसा बताया जा रहा हैं कि ऋषभ पंत को वहां स्थानीय लोग ने शीशा तोड़ बाहर निकाला, जिसके बाद ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। आज सुबह जब वह अपनी मां को सरप्राइज देने रूड़की जा रहे थे तभी अचानक उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस घटना के बाद खिलाड़ी की गाड़ी में आग लग गई इनकी कार मर्सिडीज थी, जो कि पूरी तरह से झुलस गई इसमें इन्होंने कैश भी रखा हुआ था। वहीं ऐसा बताया जा रहा हैं कि ऋषभ पंत को वहां स्थानीय लोग ने शीशा तोड़ बाहर निकाला, जिसके बाद ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस कार में ऋषभ पंत थे उस कार के फीचर्स के बारे में हम आपको बताते हैं-

2019 में खरीदा था कार

ऋषभ पंत की कार मर्सिडीज थी, जिसे खिलाड़ी ने साल 2019 में खरीदा हैं। इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग-फ्रंट, साइड एयरबैग-रियर, डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, जेनॉन हैंडलूप, रियर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, साइड इम्पैक्ट बीम, फ्रंट इंपेक्ट बीम,  ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल सीट, टायर प्रेशर monitor,  व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सिस्टम इंजन इम्मोबिलाइज़र, जैसे कई शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं।

फीचर्स

वहीं मर्सिडीज में ए क्लास के साथ 1 डीजल इंजन और पेट्रोल का विकल्प मिलता हैं। इसके डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2143 सीसी का डीजल इंजन पाया जाता हैं तो वहीं 1595 सीसी का पेट्रोल इंजन पाया जाता हैं। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता हैं। यह कार 5 सीटर की हैं और वहीं इस कार के लंबाई और चौड़ाई की बात करें तो वह क्रमश:  4299mm, 2022mm हैं  और व्हीलबेल 2699mm हैं।