newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ahmedabad: कोरोना संकट के बीच मदद के लिए आगे आया Adani Group, अडाणी विद्या मंदिर स्कूल परिसर में खोलोगा कोविड केयर सेंटर

Ahmedabad: दरअसल गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, अडाणी ग्रुप अडाणी विद्या मंदिर स्कूल परिसर में एक कोविड केयर सेंटर खोलने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने ट्विटर के जरिए दी है। 

नई दिल्ली। देश इस वक्त वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से जूझ रहा है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो, देशभर में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,498 दर्ज की गई। ऐसे में इस महामारी से मुकाबला करने के लिए हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। इसी कड़ी में अब कोरोना के खिलाफ जंग में अडाणी ग्रुप मदद के लिए आगे आया है।

Coronavirus

दरअसल गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, अडाणी ग्रुप अडाणी विद्या मंदिर स्कूल परिसर में एक कोविड केयर सेंटर खोलने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने ट्विटर के जरिए दी है।

वहीं अडानी समूह ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि, गुजरात में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए, अडाणी ग्रुप अडाणी विद्या मंदिर स्कूल परिसर में एक कोविड केयर सेंटर खोलेगा। शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों के बोझ को कम करने के लिए इसे खोला जा रहा है।