newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BharatPe: भारत-पे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर ने मार्च तक के लिए लिया स्वैच्छिक अवकाश

BharatPe: हालांकि, इस अवकाश के लेने की पीछे की वजह उन्होंने अभी तक साझा नहीं की है, लेकिन व्यापारिक गलियारों में उनके इस फैसले को लेकर कयासों का बाजार गरमा चुका है, मगर अभी कुछ भी इस पर अंतिम तौर पर कहना उचित नहीं रहेगा।

नई दिल्ली। वैसे तो व्यवसायिक दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ होता ही रहता है, लेकिन उन सभी गतिविधियों को अपने पाठकों के समक्ष पहुंचा पाना मुश्किल रहता है, मगर जब कोई ऐसी बड़ी घटना घटती है, तो लोगों के जेहन में खुद ही उनके बारे में जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच जाती है। इसी बीच इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी ही व्यवसायिक घटना से रूबरू कराने जा रहे हैं, जो अभी व्यापार जगत में खूब सुर्खियां बटोर रही है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।दरअसल, खबर है कि भारत-पे के सह-संस्थापक अश्रीर ग्रोवर ने आगामी मार्च तक स्वैच्छिक अवकाश ले लिया है।

हालांकि, इस अवकाश के लेने की पीछे की वजह उन्होंने अभी तक साझा नहीं की है, लेकिन व्यापारिक गलियारों में उनके इस फैसले को लेकर कयासों का बाजार गरमा चुका है, मगर अभी कुछ भी इस पर अंतिम तौर पर कहना उचित नहीं रहेगा। बता दें कि अश्रीर ने खुद अपने इस फैसले के बारे में कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर को सूचित किया है। गौर करने वाली बात यह है कि अश्वीर ग्रोवर के इस्तीफे की खबर ऐसे वक्त में जब सामने आई है, जब बीते दिनों कोटक समूह के कर्मियों ने कथित रूप से उन पर अनुचित भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया था। वहीं, ग्रोवर की गैर-मौजूदगी में सुशील समीर की अगुवाई में भारत-पे का संचालन किया जाएगा।

Ashneer-Grover

कंपनी के बयान के मुताबिक, “अश्नीर ने शुरू से ही भारतपे का सह-निर्माण किया है और उनका निर्णय कंपनी की भविष्य की सफलता के लिए उनकी भावुक प्रतिबद्धता के अनुरूप है।” ध्यान रहे कि बीते दिनों एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें ग्रोटक कोटक के कर्मियों संग वार्ता के दौरान अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुने जा रहे थे, लेकिन उन्होंने इस ऑडियो क्लिप की सत्यता पर सवाल उठाते हुए इसे झूठा करार दिया था। अब इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद जिस तरह से उन्होंने इस्तीफा दिया है, उसे लेकर व्यापारिक जगत में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। अब ऐसे में आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रुख अख्तियार करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।