newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bank Holidays: कल से अगले 5 दिन इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India RBI) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को नहीं खुलेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ये नियम प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में लागू है।

नई दिल्ली। अगर आपको इस हफ्ते में बैंक से जुड़े कोई कामकाज निपटाने हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल, कल से कई शहरों में बंद रह सकते हैं। जिसकी वजह से आपको बिना काम करवाए ही बैंक से वापस लौटना पड़ सकता है। कल यानी गुरूवार 19 अगस्त से 23 अगस्त तक लगातार 5 दिनों तर बैंकों में छुट्टी (Bank Holidays) रह सकती है। हालांकि यहां आपको बता दें कि बैंकों (Bank holiday in august) में रहने वाली ये छुट्टियां एक ही समय में सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी। हर राज्यों में अलग-अलग दिन में छुट्टी निश्चित की गई है। कई स्थानों पर ये छुट्टियां स्थानीय जरूरत के अनुसार तय की गई है।

rbi

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India RBI) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को नहीं खुलेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ये नियम प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में लागू है। तो चलिए आपको बताते हैं आने वाले 5 दिनों में किन शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा…

19 से 23 अगस्त तक इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

19 अगस्त को मुहर्रम (अशूरा) को लेकर अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

20 अगस्त को मुहर्रम/फर्स्ट ओणम है जिसे लेकर चेन्नई, बेंगलूरु, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।

21 अगस्त को थिरुवोणम है, इस दिन कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक नहीं खुलेंगे।

22 अगस्त को रविवार के कारण बंद रहेंगे बंद।

23 अगस्त श्री नारायणा गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे बैंक।

Bank Closed

बैंकों की आने वाली छुट्टियों की ये है लिस्ट

28 अगस्त के बाद बैंकों में आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें तो 28 को महीने का चौथा शनिवार पड़ेगा और 29 अगस्त को रविवार जिसकी वजह से देशभर के बैंकों में छुट्टियां रहेगी। 30 अगस्त को जन्माष्टमी है जिसकी वजह से अहमदाबाद, पटना, रायपुर, रांची, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। 31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी पड़ेगी जिसे लेकर हैदराबाद के बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।