newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन के गरीब क्षेत्रों में समृद्ध होता ई-बिजनेस

चीनी केंद्रीय सरकर की राय के अनुसार गरीब क्षेत्रों के कृषि उत्पाद खरीदने पर प्राथमिकता देने वाली गरीबी उन्मूलन कार्रवाई जारी रहेगी और बिक्री माध्यमों के सृजन को बढ़ावा दिया जाएगा।

नई दिल्ली। चीनी वित्त मंत्रालय और चीनी राज्य परिषद गरीबी उन्मूलन कार्यालय ने इस जनवरी में 832 गरीब काउंटियों के लिए राष्ट्रीय गरीबी क्षेत्र कृषि उत्पाद ऑनलाइन बिक्री मंच स्थापित किया। कोविड-19 महामारी के दौरान यह मंच किसानों की सहायता में बड़ी भूमिका निभा रहा है। अब इस मंच पर बिक्री की कुल रकम राशि 10 करोड़ के पार है।

Jammu Kashmir Corona icon
यह मंच एक तरफ गरीब काउंटियों से जुड़ा है और दूसरी तरफ बड़े बाजार से जुड़ा है, जो व्यापार, सेवा और निगरानी से मिश्रित एक ई-बिजनेस मंच है। महामारी फैलने के बाद बहुत-से किसानों ने इस मंच के जरिये अपने उत्पाद बेचे।

online shopping
चीनी केंद्रीय सरकर की राय के अनुसार गरीब क्षेत्रों के कृषि उत्पाद खरीदने पर प्राथमिकता देने वाली गरीबी उन्मूलन कार्रवाई जारी रहेगी और बिक्री माध्यमों के सृजन को बढ़ावा दिया जाएगा। अब राष्ट्रीय गरीब क्षेत्र कृषि उत्पाद ऑनलाइन बिक्री मंच देश के 22 प्रांतों को कवर करता है। ऑनलाइन पर 14 हजार से अधिक किस्मों के कृषि उत्पाद उपलब्ध हैं, जिससे 5 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिला है।