newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency : क्रिप्टो बाजार में फिर दर्ज की जा रही बढ़त, जानिए कितना हुआ बदलाव

Cryptocurrency: पिछले एक सप्ताह में बिटकॉइन और एथेरियम की कीमतों में भी 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है। बिटक्वाइन की कीमत 26 जुलाई को 38,231.54 डॉलर दर्ज की जा रही है। इसमें पिछले 24 घंटे में 12.57% की तेजी दर्ज की गई है। बात अगर पिछले एक सप्ताह की करें तो इसमें 20.87% की बढ़त दर्ज की गई है।

नई दिल्ली। क्रिप्टोबाजार में पिछले कई दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिसके बाद से निवेशकों की चिंता बढ़ने लगी थी।  वहीं अब इन कीमतों में एक बार फिर बढ़त दर्ज की जा रही है। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बिटक्वाइन के साथ ही ज्यादातर Cryptocurrency आज (26 जुलाई) हरे निशान में कारोबार कर रही हैं। बताया गया है कि Global cryptocurrency market cap में बढ़त के बाद अब 1.52 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है। वहीं पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले इसमें 9.81 फीसदी की बढ़त हुई है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

वहीं पिछले एक सप्ताह में बिटकॉइन और एथेरियम की कीमतों में भी 20 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है। बिटक्वाइन की कीमत 26 जुलाई को 38,231.54 डॉलर दर्ज की जा रही है। इसमें पिछले 24 घंटे में 12.57% की तेजी दर्ज की गई है। बात अगर पिछले एक सप्ताह की करें तो इसमें 20.87% की बढ़त दर्ज की गई है।

bitcoin, cryptocoin, digital money

वहीं अगर इन आंकड़ों को पिछले 3 महीनों के लिहाज से देखा जाए तो, इस सपताह बिटक्वाइन में बेहतर बदलाव देखा गया है। बिटक्वाइन छह हफ्ते और इथेरियम का भाव तीन हफ्ते के उच्च स्तर पर है। पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो बाजार की कुल वॉल्यूम 97.74 अरब डॉलर रही है। जिसमें 40.63 फीसदी की तेजी बताई जा रही है। बता दें कि पिछले सप्ताह एक बयान देते हुए एलन मस्क ने कहा था कि उन्होंने बिटक्वाइन, इथेरियम और डॉजक्वाइन में निवेश किया है. इसके बाद से क्रिप्टोकरेंसी में फिर तेजी का रूख पकड़ा है।