newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: विकासशील देशों में है क्रिप्टो का बड़ा बाजार, भारी संख्या में निवेश कर रहे लोग

Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी के ज्यादातर ग्राहक अब विकासशील देशों में देखे जा रहे हैं। एशिया से अफ्रीका और लैटिन अमेरिका तक में बिटकॉइन समेत तमाम क्रिप्टोकरेंसी का अब ज्यादा कारोबार होता दिख रहा है।

नई दिल्ली। आजकल क्रिप्टोकरेंसी का चलन देश विदेश में काफी तेजी से फैल रहा है, लोगों का क्रिप्टोकरेंसी में इंटर्सट भी काफी बढ़ रहा है, जिसका नतीजा है कि आज भारी संख्या में लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे, लिहाजा उसका मार्केट कैप भी बढ़ रहा है। कहा जा रहा है कि  क्रिप्टोकरेंसी के ज्यादातर ग्राहक अब विकासशील देशों में देखे जा रहे हैं। एशिया से अफ्रीका और लैटिन अमेरिका तक में बिटकॉइन समेत तमाम क्रिप्टोकरेंसी का अब ज्यादा कारोबार होता दिख रहा है। ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स के विश्लेषण की मानें तो धनी देशों में क्रिप्टोकरेंसी को मोटे तौर पर शक की निगाह से देखा जा रहा है।

bitcoin_down_

अमेरिका और यूरोप में विनियामक संस्थाएं क्रिप्टो कारोबार से जुड़े खतरों के बारे में चेतावनी भी जारी कर चुकी हैं। जिसका असर भी अब देखा जा रहा है। लेकिन विकासशील देशों की अगर बात करें तो  खास कर क्रिप्टोकरेंसी को लोकप्रियता इन्हीं देशों में देखने को मिल रही है। जोकि वित्तीय अस्थिरता के शिकार भी रहे हैं। इन देशों में लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन करना भी मुश्किल बनता जा रहा है। क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार का अध्ययन करने वाली डेटा कंपनी चेनएनालिसिस के निदेशक किम ग्रावर ने फाइनेंशियल टाइम्स से कहा- ‘उभरते बाजारों में एक बिल्कुल नई कहानी सामने आ रही है। इन देशों में क्रिप्टोकरेंसी ने अपने पांव जमा लिए हैं।’

Bitcoin currency

चेनएनालिस ने क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल के लिहाज से टॉप 20 देशों की एक लिस्ट बना ली है। इस लिस्ट में वियतनाम को सबसे ऊपर रखा गया है। तो वहीं इस सूची में सिर्फ एक विकसित देश का नाम है और वह है अमेरिका। बिटकॉइन में होने वाले लेन-देन पर नजर रखने वाली डेटा कंपनी युजफुलटुलिप्स.कॉम के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में सब-सहारा अफ्रीका में सबसे ज्यादा क्रिप्टो गतिविधि देखी गई है। इस मामले में इस इलाके ने उत्तरी अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।