newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: क्रिप्टो से कर सकते हैं शॉपिंग, ये कंपनियां लेती हैं पेमेंट

Cryptocurrency: कई कंपनियों ने अब क्रिप्टो में पेमेंट लेना भी शुरू कर दिया है। भारत में फूड-बेवरेज से लेकर होम डेकोर तक की इंडस्ट्री में कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने Bitcoin और Ethereum जैसे क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजैक्शन करने पर राजमंदी जाहिर की है।

नई दिल्ली। जैसे-जैसे क्रिप्टो करेंसी का बाजार तेजी से फैल रहा है, उसी तरह भारत में क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों की संख्या भी बढ़ रही है। आज भारत में लाखों लोग क्रिप्टो में निवेश कर चुके हैं। हालांकि अभी तक क्रिप्टोकरेंसी को लेकर किसी तरह का कोई रेगुलेशन नहीं बनाया गया है, इसके बाद भी हर रोज नये लोग क्रिप्टो मार्केट से जुड़ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट का पिछले साल का एक आदेश भी इसकी बड़ी वजह है।  दरअसल रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को अवैध बनाने वाले ऑर्डर को अब खारिज कर दिया था। जिसके बाद से निवेशकों का विश्वास क्रिप्टोकरेंसी में बढ़ गया है।

bitcoin, income tax

साथ ही कई कंपनियों ने अब क्रिप्टो में पेमेंट लेना भी शुरू कर दिया है। भारत में फूड-बेवरेज से लेकर होम डेकोर तक की इंडस्ट्री में कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने Bitcoin और Ethereum जैसे क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजैक्शन करने पर राजमंदी जाहिर की है।

Suryawanshi Restaurants

बेंगलुरु के इस रेस्टोरेंट में बिटकॉइन में पेमेंट लेना शुरू कर दिया गया है। रेस्टोरेंट में खाने के बाद कैश, कार्ड और बाकी पेमेंट मोड के अलावा बिटकॉइन में भी अपना खाने का बिल चुकाए जा सकते हैं।

Unocoin

क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Unocoin ने भी बिटकॉइन निवेशकों के लिए गिफ्ट वाउचर्स खरीदने का विकल्प दिया है। जहां कस्टमर्स को 90 ब्रांड्स के गिफ्ट वाउचर खरीदने का मौका दिया जाएगा। यहां निवेशकों के लिए 100 रुपये से लेकर 5,000 तक के गिफ्ट वाउचर्स उपलब्ध हैं

bitcoin, cryptocoin, digital money

HighKart

साल 2013 से शुरू हुई ई-कॉमर्स वेबसाइट HighKart ने भी अब बिटकॉइन में पेमेंट लेने की अनुमति दे दी है। यदि आप कंपनी की साइट से शॉपिंग करते हैं, तो आप भी यहां बिटकॉइन में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

Purse

वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट का व्यापार करनें वाली ऑनलाइन कंपनी Purse ने भी बिटकॉइन में पेमेंट लेना शुरू कर दिया है। यहां निवेशकों को अपने बिटकॉइन्स को गिफ्ट कार्ड्स में भी कन्वर्ट करने की सहुलियत भी दी है।