newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DBU: 24 बैंकों का समावेश है DBU, ग्राहकों को घर बैठे मिलेंगी ये बैंकिंग सुविधाएं

DBU: DBU में 12 प्राइवेट सेक्टर बैंक, 11 पब्लिक सेक्टर बैंक और एक फाइनेंस बैंक शामिल हैं। कुल मिलाकर इससे 24 बैंक जुड़े हैं।  ये बैंक जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए दिन-रात काम करेंगे।

नई दिल्ली। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया। लॉन्च के समय पीएम मोदी के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास भी जुड़े रहे। इस दौरान पीएम ने इसके फायदे भी गिनाए।उन्होंने बताया कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट के जरिए बैंकों का डिजिटलीकरण करना और देश के कोने कोने तक इसका लाभ पहुंचाना है। DBU का लक्ष्य रखा गया है कि साल में 365 दिन 24 घंटे बैंकिंग सुविधाएं आम जनता को मिलती रहे।

75 जिलों में लॉन्च हुआ ऐप

अभी तक 75 जिलों में इसकी सुविधा दी जाएगी। DBU में 12 प्राइवेट सेक्टर बैंक, 11 पब्लिक सेक्टर बैंक और एक फाइनेंस बैंक शामिल हैं। कुल मिलाकर इससे 24 बैंक जुड़े हैं।  ये बैंक जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए दिन-रात काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक DBU छोटे आउटलेट के तौर पर काम करेंगे। जो अपने ग्राहकों को 24 घंटे की  बैंकिंग सुविधा देंगे। इसकी मदद से आप लोन एप्लिकेशन, फंड ट्रांसफर, खाते खोलना, इन्वेस्ट करना, पासबुक प्रिंट कराना, डीबी के लिए आवेदन, बिल पेमेंट करना, चेक की पेमेंट को रोकने जैसे काम आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।

ग्राहकों को मिलेगा फायदा

बता दें कि इसी साल द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा था कि देश के 75 साल पूरे होने के अवसर पर 75 DBU स्थापित किया जाएगा। आज इस घोषणा को पूरा करते हुए पीएम मोदी ने 75 जिलों में DBU स्थापित किया है। इस एप के जरिए ग्राहक अपनी शिकायतों का तुरंत निवारण पा सकेंगे। इसका लाभ अभी तक  20 करोड़ भारतीयों को मिला है। जो लोग डिजिटल बैंकिग से दूर हैं उनके लिए  DBU बैंकों तक आसानी से पहुंचने का सरल और सुरक्षित तरीका है।हालांकि बैंक साइबर सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखेंगे।