newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ekta: इस Cryptocurrency ने लोगों को बनाया करोड़पति!, 1 हफ्ते में 1,000 रुपये को बनाया 3,000 करोड़

Ekta: एक हफ्ते में इस टोकन में 2,893,266,376 फीसदी की तेजी आई है। जिसका अर्थ ये होता है कि अगर किसी ने इस टोकन में 1000 रुपये का दांव लगाया है तो उसका इन्वेस्टमेंट अब बढ़ाकर 2,989.32 करोड़ रुपये हो चुका होगा।

नई दिल्ली। देश ही नहीं पूरी दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज लोगों की सिर चढ़ रहा है। जो लोग पहले गोल्ड में निवेश पर अपना भरोसा जताते थे। वो भी अब इन डिजिटल करेंसियों पर अपना हाथ आजमा रहे हैं। एक तरफ बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरम (Etherum) जैसी कई क्रिप्टोकरेंसी तो अभी चल ही रही हैं। इस बीच कई नई करेंसीज भी सामने आ रही हैं जिनके रिटर्न हैरान कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और क्रिप्टो टोकन (Crypto Token) जिसका नाम एकता (Ekta) है। इसने इतना जबरदस्त रिटर्न दिया है जिसे हर कोई हैरान रह गया है।

bitcoin4

दरअसल, बीते 7 दिनों में इस टोकन में 2.9 अरब की तेजी देखने को मिली है। कॉइनमार्केटकैप (Coimmarketcap) पर मौजूद डेटा के मुताबिक, सात दिन पहले एकता टोकन की वैल्यू (Ekta Token Value) 0.00000001396 डॉलर थी, जो अब बढ़कर 0.4039 डॉलर हो गई है। एक हफ्ते में इस टोकन में 2,893,266,376 फीसदी की तेजी आई है। जिसका अर्थ ये होता है कि अगर किसी ने इस टोकन में 1000 रुपये का दांव लगाया है तो उसका इन्वेस्टमेंट अब बढ़ाकर 2,989.32 करोड़ रुपये हो चुका होगा।

EKTA

ऑल टाइम हाई से अभी भी इतना नीचे

एकता की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये एक तरह की फिजिकल एसेट्स (Physical Asstes) और कम्यूनिटीज (Communities) को ऑन-चेन बनाने पर केन्द्रित ब्लॉकचेन (Blockchain) है। जल्द ही इस टोकन की पब्लिक लिस्टिंग की जाएगी। अभी तक इस टोकन ने सीड फंडिंग और प्राइवेट सेल से 50 लाख डॉलर से अधिक की रकम कमा ली है। बीते एक सप्ताह के दौरान हैरान करने वाली तेजी के बाद भी अभी ये टोकन अपने पुराने ऑल-टाइम हाई (Ekta All Time High) से नीचे ही बना हुआ है। इस टोकन को अपने ऑल-टाइम हाईपर जाने के लिए अभी 96 फीसदी और ऊपर उठने की जरूरत होगी।

bitcoin

बस इतना ही है इस क्रिप्टो का एमकैप

हालांकि अभी इस टोकन का क्रिप्टोमार्केट में हिस्सा काफी कम है। फिलहाल इसका एमकैप (Ekta Coin MCap) 50 लाख डॉलर से कम है। अभी इसके करीब 12,097,924 टोकन सप्लाई में हैं। प्रोजेक्ट डिटेल्स के मुताबिक, इस टोकन के ज्यादा से ज्यादा 420,000,000 टोकन की ही सप्लाई की जा सकती है।