newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Changes from 1st May: सिलेंडर से लेकर बैंकों की छुट्टी तक, जानिए कैसी होगी मई महीने की शुरुआत

Changes from 1st May: कई बार महीने की शुरुआत में चीजों जैसे सिलेंडर, तेल, दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी जाती है जिससे मन उदास हो जाता है और हो भी क्यों न पहले से ही लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं ऐसे में चीजों की बढ़ी हुई कीमतें इस मार को और बढ़ा देती है। एक दिन बाद मई महीने की शुरुआत होने जा रही है ऐसे में आपको कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मई महीने की शुरुआत कैसी रहने वाली है…

नई दिल्ली। हर महीने की शुरुआत चेहरे पर खुशी और गम दोनों ही ले आती है। खुशी इसलिए क्योंकि हमें अपने काम की तनख्वाह मिलती है पर कई बार महीने की शुरुआत में चीजों जैसे सिलेंडर, तेल, दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी जाती है जिससे मन उदास हो जाता है और हो भी क्यों न पहले से ही लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं ऐसे में चीजों की बढ़ी हुई कीमतें इस मार को और बढ़ा देती है। एक दिन बाद मई महीने की शुरुआत होने जा रही है ऐसे में आपको कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मई महीने की शुरुआत कैसी रहने वाली है…

सिलेंडर हो सकता है महंगा

मई महीने की शुरुआत के साथ ही गैस सिलेंडर कंपनियां इसके दामों को बढ़ाने को लेकर फैसला ले सकती हैं। माना ये भी जा रहा है कि घरेलू गैस के दामों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो आपकी जेब पर महंगाई की कैंची चलना पक्का है। ध्यान हो कि पिछली बार गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर आपको भी बैंकों में लगातार चक्कर लगाने पड़ते हैं तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें। आपके लिए मई महीने की शुरुआत थोड़ी खराब रहने वाली है क्योंकि 1 मई से 4 मई तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि बैंकों में ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से रहेंगी। ध्यान हो मई महीने की शुरुआत में ही देश में ईद मनाई जाएगी। इसके साथ ही शनिवार और रविवार को मिलाकर मई महीने में पूरे 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

IPO में UPI पेमेंट लिमिट में होनी है बढ़ोतरी

1 मई से होने जा रहे बड़े बदलावों में ये भी शामिल है कि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए UPI पेमेंट की लिमिट बढ़ाई जाएगी। सेबी के नए नियम के मुताबिक, किसी कंपनी के IPO में इंवेस्ट करने के लिए 1 मई के बाद UPI से पेमेंट करते समय आप 5 लाख रुपये तक की बिड सब्मिट कर सकते हैं। फिलहाल ये लिमिट 2 लाख रुपये की है। 1 मई के बाद आने वाले सभी आईपीओ के लिए नई लिमिट लागू होगी। बता दें, सेबी ने IPO में निवेश के लिए UPI से पेमेंट करने की अनुमति नवंबर साल, 2018 में दे दी थी, जो एक जुलाई 2019 से ही प्रभावी है।