newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Gives Gift: प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर, जानिए कब तक सरकार भरेगी आपके PF की किस्त

Modi Gives Gift: मोदी सरकार ऐसे लोगों के पीएफ की किस्त 2022 तक भरती रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये ऐलान किया है। सीतारमण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऐसे लोगों और संस्थानों की पीएफ की किस्त भरेगी। शर्त बस इतनी है कि जहां कर्मचारी काम करता है, वो ईपीएफओ में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

लखनऊ। अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं और आपका पीएफ कटता है, तो ये अच्छी खबर आपके लिए है। कोरोना काल में अगर आपकी नौकरी चली गई थी और फिर आपने नई नौकरी शुरू की है, तो आपके प्रॉविडेंट फंड PF की किस्त का भुगतान मोदी सरकार करती रहेगी। मोदी सरकार ऐसे लोगों के पीएफ की किस्त 2022 तक भरती रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये ऐलान किया है। सीतारमण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऐसे लोगों और संस्थानों की पीएफ की किस्त भरेगी। शर्त बस इतनी है कि जहां कर्मचारी काम करता है, वो ईपीएफओ में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

वित्त मंत्री ने ये जानकारी भी दी कि अगर 25 हजार से ज्यादा मजदूर कोरोना के कारण नौकरी गंवाकर अपने मूल शहर लौटे हैं, तो इन सभी को मोदी सरकार की 16 योजनाओं के तहत रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना के कारण 2020 में मनरेगा का बजट भी बढ़ाकर 1 लाख करोड़ किया गया है। निर्मला सीतारमण के मुताबिक मोदी सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योगों को उनकी जगह दिलाई। उन्होंने कहा कि ये MSME ही देश की अर्थव्यवस्था की जान होते हैं। पहले इनको पहचान नहीं मिलती थी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने इनकी उपयोगिता पहचानी। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे उद्योगों को फायदा दिलाने के लिए परिभाषा को भी लचीला बनाया और इन्हें आर्थिक मदद भी दी।

Narendra Modi & Nirmala Sitharaman

बता दें कि मोदी सरकार ने कोरोना काल के दौरान उद्योगों को 2 लाख करोड़ की मदद का ऐलान किया था। इसके अलावा ठेला वगैरह लगाकर रोजगार करने वालों को भी बिना ब्याज 10000 रुपए का लोन बैंकों से दिलाया था। सरकार के इस फैसले से पटरी दुकानदार कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद अपना व्यवसाय दोबारा खड़ा करने में सक्षम हुए थे। पीएम मोदी ने बीते दिनों उद्योगों से कहा भी है कि वह उनकी मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।