newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

GDP: अर्थव्यवस्था के मोर्चे से आई खुशखबरी, दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी रही GDP

India’s GDP grows at 8.4% in Q2: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश की आर्थिक वृद्धि दर (GDP Data) 8.4 फीसदी रही। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा -7.5 फीसदी था।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) का देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर देखने को मिला है। कोरोना की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था की बेपटरी होते दिखी। इसी बीच अर्थव्यवस्था के मोर्चे से एक अच्छी खबर सामने आई है। अर्थव्यवस्था अब मजबूती के साथ पटरी पर लौटती नजर आ रही है। दरअसल केंद्र सरकार ने मंगलवार को ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्‍ट (GDP) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश की GDP के आंकड़ों को जारी किए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी -7.4% से बढ़कर 8.4 फीसदी हो गई है। जिसके मुताबिक, देश अब आर्थिक तरक्की की ओर लौट रहा है।

GDP

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश की आर्थिक वृद्धि दर (GDP Data) 8.4 फीसदी रही। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा -7.5 फीसदी था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी में सुधार एक अच्छा संकेत कहा जा सकता है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो एक साल पहले की रिकॉर्ड गिरावट की वजह से ‘कम आधार’ इसकी प्रमुख वजह रही है। इसके साथ मैन्युफैक्च रिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में भी रिकवरी हुई है, जिसका इस पर सकारात्मक असर पड़ा है। बता दें कि अधिकतर विशेषज्ञों और व्यावसायिक जगत से जुड़ी एजेंसियों ने दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.5 प्रतिशत और 8.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया था।