newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Reliance Jio: मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, जानिए अब कौन संभालेगा कमान?

Reliance Jio: रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर मार्केट को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश अंबानी के इस्तीफे को 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्यता मिल गई है। इसके अलावा, कंपनी ने आकाश अंबानी को बोर्ड का नया चेयरमैन बनाए जाने की जानकारी भी साझा करते हुए कहा कि

नई दिल्ली। एशिया और भारत के दूसरे सबसे बड़े अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो में बड़ा बदलाव आया है। देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में शामिल रिलायंस समूह में बिजनेस की कमान अगली पीढ़ी को देने की प्रक्रिया में तेजी दिखाई दे रही है। खबर है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो के बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है और बेटे आकाश अंबानी के राजतिलक की तैयारी चल रही है। आकाश को  रिलायंस जियो के बोर्ड के चेयरमैन की कमान सौंप दी गई है। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर मार्केट को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘मुकेश अंबानी के इस्तीफे को 27 जून को बाजार बंद होने के बाद से ही मान्यता मिल गई है।’ इसके अलावा, कंपनी ने आकाश अंबानी को बोर्ड का नया चेयरमैन बनाए जाने की जानकारी भी साझा करते हुए कहा कि ‘कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स द्वारा नॉन-एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर (Non Executive Director) आकाश अंबानी को चेयरमैन नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गई है।’

इसके अलावा, बोर्ड ने रामिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को अतिरिक्त डायरेक्टर बनाए जाने पर भी मुहर लगा दी है। दोनों को 05 साल के लिए इंडीपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने का ऐलान किया गया है। वहीं, पंकज मोहन पवार को रिलायंस जियो का मैनेजिंग डाइरेक्टर घोषित किया गया है। इन्हें भी 27 जून 2022 से अगले 05 सालों के लिए नियुक्त किया गया है। हालांकि, सभी नियुक्तियों पर अभी शेयरहोल्डर्स की मुहर लगनी बाकी है। पिछले साल नवंबर महीने में जारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी जल्द ही अपने कारोबार की कमान अगली पीढ़ी को सौंपने की तैयारी में थे।

दावा किया जा रहा था कि तेल से लेकर टेलीकॉम के क्षेत्र तक फैले इस कारोबार के लिए उत्तराधिकार में मुकेश अंबानी सैम वाल्टन परिवार के रास्ते पर चलेंगे। गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े रिटेल चेन Walmart Inc के संस्थापक सैम वाल्टन ने उत्तराधिकार का सबसे सरल मॉडल अपनाते हुए कहा था कि ‘उनके सक्सेसन प्लान का मूल मंत्र था कि, ‘परिवार को केंद्र में रखो, लेकिन मैनेजमेंट कंट्रोल अलग-अलग कई हाथों में दो।’